क्रीज पर डटे थे विराट कोहली, ड्रेसिंग रूम में कप्तान रोहित शर्मा उतार रहे थे उनकी नकल

नई दिल्ली
 भारत और श्रीलंका के बीच जारी दो मैचों की सीरीज के पहले मैच के पहले दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो उस समय का है, जब विराट कोहली (Virat Kohli) अपने 100वें टेस्ट मैच में बल्लेबाजी के लिए आए थे और 40 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। उसी समय कैमरा घूमा ड्रेसिंग रूम की ओर, जहां कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उनकी नकल उतार रहे थे। रोहित का यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। रोहित इस वीडियो में हाथ में बैट लिए हैं और विराट की तरह ही बैटिंग करने की नकल उतार रहे हैं।