नई दिल्ली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार विराट कोहली भले ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में जल्दी आउट हो गए हों, लेकिन उन्होंने मैच के पहले ओवर के दौरान अपने 'खेल भावना' के लिए प्रशंसकों से वाहवाही बटोरी है। आरसीबी की पारी के पहले ओवर के दौरान कोहली ने स्क्वायर लेग की ओर शॉट मारा और तेजी से एर सिंगल चुराया। इस बीच जोस बटलर ने डाइव लगाकर स्टंप पर सीधा थ्रो करने का प्रयास किया, लेकिन कोहली क्रीज के अंदर पहुंच गए थे। गेंद स्टंप्स पर नहीं लगी, लेकिन कोहली के पैर से लगते हुए लांग ऑफ की ओर चली गई।
हालांकि गेंद पैर पर लगने के बाद विराट कोहली ने अपने दोनों हाथ ऊपर करके ये इशारा करने की कोशिश की वह ओवर थ्रो पर रन नहीं ले रहे हैं और ये भी माना कि गेंद उनसे लगकर गई है। भारतीय पूर्व कप्तान कोहली ने अपने द्वारा दिखाए गए इस खेल भावना से क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में विराट कोहली कोहली तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ाकर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। पिछले ढाई साल से शतक नहीं बना सके कोहली अपने सबसे खराब दौर से जूझ रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में 16 मैचों में 22.73 की औसत से 341 रन बनाये, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। अधिकांश मैचों में उन्होंने पारी का आगाज किया।