वीवीएस लक्ष्मण बोले – भारत के C गेंदबाजी आक्रमण के सामने आस्ट्रेलिया की मजबूत टीम ने घुटने टेक दिए थे

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2020 में आस्ट्रेलिया के दौरे पर अभूतपूर्व कामयाबी हासिल की थी। विदेशी दौरे पर लगातार दो बार सीरीज में जीत हासिल करने का कमाल पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री की कोचिंग में टीम ने किया था। भारत ने इस कामयाबी को विराट कोहली नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे की शानदार कप्तानी में हासिल की थी। भारत ने सीरीज में पिछड़ने के बाद 2-1 से जीत दर्ज करते हुए गाबा में इतिहास रचा था।

भारत की टीम ने आस्ट्रेलिया को आस्ट्रेलिया में हराने का कमाल किया जो इतिहास के पन्ने में दर्ज हो गया। दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली बार्डर गावस्कर ट्राफी के चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर टीम इंडिया ने लगातार दो बार 2-1 से कब्जा जमाया। भारत ने पहली बार 2018-19 के दौरे पर जीत हासिल की और विराट कोहली आस्ट्रेलिया में आस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने।

भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर एक सीरीज बनाई गई है जिसपर पूर्व भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, हनुमा विहारी और आर अश्विन की सिडनी टेस्ट में साझेदारी और शार्दुल ठाकुर की वाशिंग्टन सुंदर के साथ निभाई गई गाबा में साझेदारी बेमिसाल थी। इसके दम पर भारत की सी गेंदबाजी आक्रमण के साथ आस्ट्रेलिया की पूरी ताकतवर टीम को हराया वो भी गाबा में जाकर यकीनन बंदो में था दम।

गाबा में आस्ट्रेलिया की टीम को 31 साल के हार नहीं मिली थी लेकिन इस अजेय रिकार्ड को भारतीय की एक चोट से जूझती टीम ने तोड़ डाला। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली आस्ट्रेलिया के मुकाबले कहीं कमतर आंकी जा रही टीम ने वो कर दिया जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। गाबा टेस्ट में रिषभ पंत, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, वाशिंग्टन सुंदर, टी नटराजन के शानदार खेल की बदौलक भारत ने 324 रन के विशाल लक्ष्य को हासिकर गाबा का घमंड तोड़ा था।