नई दिल्ली
India T20 Squad for Ireland Tour 2022: भारतीय क्रिकेट टीम को आयरलैंड में 26 और 28 जून को दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भारतीय टी20 स्क्वॉड का ऐलान बुधवार रात को हुआ। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया और हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया। इन 17 खिलाड़ियों में पृथ्वी शॉ का नाम नहीं देखकर फैन्स काफी भड़के हुए हैं। शॉ ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में जितने मैच खेले, उनमें अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। ऐसे में उनका टीम में चुने नहीं जाना फैन्स को बिल्कुल पच नहीं रहा है। सोशल मीडिया पर फैन्स ने इसको लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है और यही वजह है कि टीम इंडिया के सिलेक्शन के कुछ देर बाद से ही #Shaw ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं।
पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए अभी तक कुल पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। आईपीएल के दौरान शॉ दिखा चुके हैं कि वह टी20 फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं। शॉ ने आईपीएल में अभी तक कुल 63 मैच खेले हैं और इस दौरान 25.21 की औसत और 147.45 के स्ट्राइक रेट से 1588 रन बनाए हैं।
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।