Women’s World Cup 2022: एलिस पेरी की चोट ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें, सेमीफाइनल तक ठीक होने की है उम्मीद

नई दिल्ली

ऑस्ट्रेलिया की स्टार हरफनमौला एलिस पेरी बांग्लादेश के खिलाफ आगामी आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 के 25वें मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मुकाबले के दौरान पीठ में दर्द के कारण पेरी फील्ड छोड़कर बाहर चली गई थी। पेरी ने तीन ओवर गेंदबाजी करने के बाद ही मैदान छोड़ दिया था और वह बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरी थी। ऑस्ट्रेलिया वुमेंस क्रिकेट टीम ने पेरी को चोट पर अपडेट देते हुए कहा है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होगी और उम्मीद है कि वह सेमीफाइनल तक फिट हो जाएंगी।

ऑस्ट्रेलिया वुमेंस क्रिकेट टीम ने अपने बयान में कहा "पीठ में ऐंठन के कारण एलिस पेरी साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के दौरान फील्ड से बाहर चली गई थी। उनकी इस चोट का इलाज हो रहा है। वह बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाएंगी। मगर उम्मीद है कि वो सेमीफाइनल तक फिट हो जाए।" पेरी ने अभी तक वर्ल्ड कप में लाजवाब प्रदर्शन किया है। वह 6 मैचों में 2 बार वुमेन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजी गईं हैं।

6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक इस वर्ल्ड कप का सफर शानदार रहा है। लीग स्टेज के सभी 6 मुकाबले जीतकर यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली ऑस्ट्रेलिया एकमात्र टीम है।

25 मार्च को ऑस्ट्रेलिया लीग स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इस मैच को जीतकर टीम की नजरें सेमीफाइनल में कदम रखने पर होगी।

ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम – राचेल हेन्स, एलिसा हीली (wk), मेग लैनिंग (c), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, जेस जोनासेन, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन, ग्रेस हैरिस, निकोला केरी, अमांडा वेलिंगटन