रोमांचक मुकाबले में यंग स्टार ने क्रिसेंट वारियर्स को तीन रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में यंग स्टार ने क्रिसेंट वारियर्स को तीन रन से हराया

सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर हर साल की तरह इस साल भी स्व. प्रमोद पटेल की स्मृति में खेली जा रही एसपीएल-4 क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाज नीरज मेहरा की शानदार 70 रन की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत यंग स्टार टीम ने क्रिसेंट वारियर्स को मात्र तीन रन से हराकर प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश किया। वहीं एक अन्य मैच में काका लायंस ने कृष्णा ब्लास्टर को सात रन से हराया।
रविवार को खेले गए पहले मैच में यंग स्टार टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 158 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें नीरज मेहरा की 70 रन की विस्फोटक पारी के अलावा रसीद ने 40 रन बनाए थे। वहीं क्रिसेंट वारियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए उज्जव पालीवाल ने दो विकेट, आदर्श, शुभम और सुमित ने एक-एक विकेट हासिल किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिसेंट की पारी निर्धारित 20 ओवर में 155 रन ही बना सकी। इसमें चेतन मेवाड़ा ने 44 गेंद पर 64 रन और उज्जवल पालीवाल ने 30 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। इधर यंग स्टार की ओर से हेमंत, पवन और धर्मेन्द्र ने दो-दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा एक अन्य मैच में काका लायंस ने कांटे के मुकाबले में कृष्णा ब्लास्टर को सात रन से हराया। इस मैच में काका लायंस ने निर्धारित 16 ओवर में 133 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया था, जिसमें सुनील जलोदिया ने मात्र 26 गेंद पर 43 रन की विस्फोटक पारी खेली। वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कृष्णा ब्लास्टर की टीम इस कांटे के मुकाबले में 126 रन ही बना सकी।
चर्च मैदान पर फुटबाल का जबरदस्त माहौल-
रविवार को शहर के चर्च मैदान पर जारी जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में जारी फुटबाल प्रशिक्षण को लेकर जबरदस्त माहौल है। प्रशिक्षण लेने आए फुटबाल खिलाड़ियों को अलग-अलग गु्रप में रखा गया है। बालक-बालिकाओं को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सोमवार से अभ्यास सत्र का शुभारंभ किया जाएगा। खिलाड़ियों के लिए आदर्श मैदान कहे जाने वाले चर्च मैदान में हर रोज बड़ी संख्या में फुटबाल खिलाड़ियों के अलावा खेल प्रेमी भी आते हैं और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हैं। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में स्वर्गीय आनंद स्वामी की स्मृति में फुटबाल प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन को शिवांगी गौर ने 20-20 खिलाड़ियों के चार ग्रुप का सिलेक्शन किया। एक-एक ग्रुप चारों कोचों को दिया गया। रविवार को फिजिकल करवाया गया। अब सोमवार को प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों को उनकी पोजीशन पर खेलना सिखाया जाएगा। जिला फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कनौजिया ने बताया कि प्रतिदिन खिलाड़ियों को चार स्किल कराई जाएगी। प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ी रुचि के साथ प्रशिक्षण शिविर में अभ्यास कर रहे हैं।

Exit mobile version