शिखर धवन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में एक हैं। फिलहाल वह न्यूजीलैंड दौरे पर हैं और 3 मैच की वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। अक्सर वह अलग-अलग वीडियो के माध्यम से फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं।उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल का पर्दाफाश करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल धवन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें युजवेंद्र चहल समान ढोते हुए नजर आ रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शिखर धवन नजर आ रहे हैं। धवन इस वीडियो में कह रहे हैं कि युजी का सच, हुआ पर्दाफाश। युजी अब कूली बना हुआ है। एक इंसान कितना समान ढो रहा है। साथ में उनकी पत्नी धनश्री भी हैं जो धवन से कहती हैं कि पैर में तकलीफ है इसलिए चहल उनका भी समान ले जा रहे हैं। वरना मैं हमेशा अपना बोझ उठाती हूं।ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब धवन ने इस तरह का वीडियो शेयर किया है। वह पहले भी खिलाड़ियों के साथ या फिर अपने परिवार के साथ ऐसे फनी वीडयो बनाते रहते हैं और शेयर करते रहते हैं।