युजवेंद्र चहल का एक ओर आईपीएल के कारण सुर्खियों में नाम आ रहा है, तो दूसरी ओर उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अपने बैक टू बैक ग्लैमरस अवतार से इंटरनेट पर छाई हुई हैं। इस बार उन्होंने जब अपने लेटेस्ट फोटोशूट से जुड़ी तस्वीरें शेयर कीं, तो लोगों का उन पर जमकर प्यार बरसा। वैसे तो धनश्री को ज्यादातर वेस्टर्न क्लोद्स में देखा जाता है, लेकिन इस बार उन्होंने गुलाबी रंग का लहंगा पहनकर शूट करवाया। इस देसी अवतार में उनकी खूबसूरती बस देखते ही बन रही है।
सिल्क के लहंगे को पहन दिखाई नजाकत
इन फोटोज में नजाकत दिखाती धनश्री को सिल्क टूल, टूल और रॉ-सिल्क से तैयार किया गया लहंगा सेट पहने देखा जा सकता है। रेड एंड पिंक कॉम्बिनेशन वाले इन कपड़ों पर इंट्रिकेट एम्ब्रॉइडरी वर्क किया गया था। इसमें नीचे ए-लाइन फ्लेयर्ड स्कर्ट थी और ऊपर प्लंजिंग नेकलाइन का ब्लाउज था। कोरल पिंक ब्राइडल लहंगे को मोनिका एंड करिश्मा के लेबल जेड से लिया गया था।
गले में पहना हेवी नेकपीस
धनश्री को लहंगे के साथ हेवी चोकर नेकलेस पहनाया गया था। ये स्टेटमेंट पीस ब्लाउज की प्लंजिंग नेकलाइन को और ज्यादा हाइलाइट कर रहा था। मिसिस चहल का मेकअप नैचरल टोन का रखा गया था, तो वहीं उनके बाल जूड़े में स्टाइल किए गए थे। इस लंहगा सेट को पहन पोज देती धनश्री किसी मॉडल से कम नहीं लग रही थीं।