Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

युवाओं के हाथों में होगा नेताओं का भविष्य, सीहोर में बढ़े 31,473 नए वोटर्स

सीहोर। युवाओं के हाथों में देश का भविष्य है, लेकिन अब युवाओं के हाथों में नेताओं का भी भविष्य होगा। दरअसल सीहोर जिले में नए युवा वोटरों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब सीहोर जिलेभर में 18-19 साल के 31 हजार 473 नए युवा वोटर्स सामने आए हैं। यह जानकारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुन्चा सनोबर ने दी। वे कलेक्टेÑट सभाकक्ष में फोटोयुक्त मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन संबंधी जानकारी दे रही थीं।
प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित हैं, तो वहीं 2024 में लोकसभा के चुनाव भी होना है। इससे पहले मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। इसके लिए लगातार बीएलओ द्वारा मतदाताओं का नाम जोड़ा जा रहा है तो वहीं उनके नामों में संशोधन भी किया जा रहा है। पुनरीक्षण 2023 के दौरान आयोग द्वारा सभी आयु वर्ग के कुल 42,114 नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने का लक्ष्य दिया गया था। इसके एवज में जिले में कुल 46 हजार 837 नाम जोडेÞ गए तथा 9 हजार 909 मतदाताओं के नाम नियमानुसार काटे गए। 23 हजार 541 मतदाताओं के संशोधन किए गए हैं। आयोग द्वारा 18-19 वर्ष के नवीन मतदाताओं के कुल 30,442 नाम जोड़ने का लक्ष्य दिया गया था, जिसके विरूद्ध जिले में कुल 31,473 नवीन नाम जोड़े जाकर शत-प्रतिशत से अधिक का लक्ष्य प्राप्त किया गया है। बैठक में बताया गया कि आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि में परिवर्तन किया गया है, जिसके अनुसार वर्ष में चार बार अर्थात 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर के मान से दावे, आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button