Newsसीहोर

Sehore News :विधायक और नपाध्यक्ष ने किया संजीवनी क्लिनिक निर्माण कार्य का भूमिपूजन

सीहोर। नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर और विधायक सुदेश राय ने वार्ड क्रमांक 18, 19 लेबर कालोनी एवम वार्ड क्रमांक 21 हाउसिंग बोर्ड मे संजीवनी क्लिनिक निर्माण कार्य का भूमि पूजन और वार्ड क्रमांक 11 अंबेडकर नगर में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने नपाध्यक्ष श्री राठौर को समस्याओं से अवगत कराया। नपाध्यक्ष ने उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद सहित अन्य पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, स्थानीय नागरिक और सीएमओ नगर पालिका योगेंद्र पटेल, ऐई रमेश वर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
गुरुवार को मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक भवन का भूमि पूजन विधायक सुदेश राय के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस मौके पर नगर पालिका के अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर गरीब की चिंता करते हैं। वे प्रदेश के सभी नगर पालिका क्षेत्रों में मोहल्ला क्लीनिक जो कि संजीवनी क्लीनिक के नाम से जाने जाएंगे का निर्माण करा रहे हैं। जिससे नागरिकों को स्थानीय स्तर पर उपचार सुविधा मिल सकेगी। गौरतलब है कि जिला अस्पताल की ओपीडी प्रतिदिन करीब 700 से 800 मरीज की है। ऐसे में पूरे जिले के मरीज सिर्फ एक जिला अस्पताल के भरोसे जिंदा हैं। अब इन  संजीवनी क्लीनिक के खुल जाने से सामान्य ओपीडी का लोड जिला अस्पताल से हट जाएगा। यहां जांच के निशुल्क होने के अलावा दवाएं भी मिलेगी। एमबीबीएस स्तर के चिकित्सक भी यहां बैठेंगे। संजीवनी में कमरों का निर्माण किया जाएगा नगर पालिका द्वारा एक संजीवनी क्लीनिक के निर्माण पर करीब 35 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। यहां पर मरीज के बीपी व शुगर जांच की सुविधा भी रहेगीं। इस दौरान नगर पालिका श्री राठौर ने अपने उद्बोधन में बताया कि बनाई जा रही संजीवनी क्लीनिक, मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना है। शहर के वार्डों में क्लीनिक बनाए जा रहे हैं। निर्माण एजेंसी एवं नपा के तकनीकी अमले को भवन की गुणवत्तापूर्ण एवं सुन्दर बनाये जाने के निर्देश दिये। संजीवनी क्लीनिक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेगी। इनमें सामान्य ओपीडी सेवाएं, गर्भवती माताओं के लिए प्रसव पूर्व देखभाल। टीकाकरण, संक्रामक और गैर-संक्रामक रोगों (एनसीडी) की स्कैनिंग-वृद्ध से जुड़ी चिकित्सा, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, टाइफाइड, प्रेगनेंसी सहित आठ जांचें भी क्लीनिक में ही रैपिड किट से हो जाएंगी। यहां रक्तचाप, मधुमेह और मुंह-स्तन और गर्भाशय कैंसर के रोगियों की जांच, परीक्षण और पंजीकरण भी किया जाएगा। यहां कुल 45 प्रकार की जांच की व्यवस्था रहेगी और लगभग 120 दवाएं मुफ्त में दी जाएंगी। इस क्लीनिक से नगर के हजारों लोगों को फायदा होगा। ये संजीवनी क्लीनिक शहर के सभी अलग-अलग क्षेत्रों में बनेंगे। शहर की कालोनियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए क्लीनिक ऐसी जगहों पर ज्यादा बनाए जाएंगे। जिससे लोगों को आसानी से इलाज मिल सके, इसी उद्देश्य को लेकर यह योजना शुरू की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button