News

वन प्लस 9 RT लॉन्च के लिए तैयार , जाने फीचर और प्राइस

भारत में OnePlus 9RT की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो चुकी हैं और अब से कुछ ही घंटों में इसे भारत में आज लॉन्च किया जाने वाला है। OnePlus 9RT इंडिया लॉन्च इवेंट शाम 5 बजे से शुरू कर दिया जाएगा। लीक हुई जानकारी के मुताबिक कंपनी डिवाइस को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करेगी।

भारत में OnePlus 9RT की कीमत

OnePlus 9RT के बेस मॉडल की कीमत भारत में 42,999 रुपये से शुरू हो सकती है। इसमें 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज होगी। वहीं इसके टॉप मॉडल में 12GB + 256GB की रैम होगी जिसकी कीमत 46,999 रुपये हो सकती है।

स्मार्टफोन ब्लैक और सिल्वर रंगों में आएगा और कहा जाता है कि यह 17 जनवरी से शुरू होने वाली अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान बिक्री के लिए
उपलब्ध हो सकता है।

OnePlus 9RT को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। वनप्लस 9आरटी इंडिया वेरिएंट के चीनी वेरिएंट पर पाए जाने वाले समान स्पेक्स के साथ आने की उम्मीद है। इसमें 6.62-इंच FHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट है। स्क्रीन सपाट है और इसके चारों ओर पतले बेज़ल हैं।

जानकारी के अनुसार इस दमदार स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर है। फोन में 65W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500 एमएएच की बैटरी है। चार्जर बॉक्स में दिया गया है। पीछे की तरफ, फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें OIS के साथ 50 MP Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, 16 MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 2 MP मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है। फोन चीन में Android 11-आधारित Color OS 12 चलाता है। भारत में इसका लेटेस्ट ऑक्सीजन ओएस 11 वर्जन आउट ऑफ द बॉक्स होगा। Android 12-आधारित Oxygen OS 12 अपडेट जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button