रेहटी। बुधनी के शासकीय महाविद्यालय का पिछले दिनों औचक निरीक्षण के बाद अब एसडीएम राधेश्याम बघेल ने बुधनी विधानसभा स्थित रेहटी के भी शासकीय महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ज्यादातर कॉलेज स्टाफ कॉलेज से नदारद मिला। प्रिंसिपल भी कॉलेज में उपस्थित नहीं थी। केवल 5 प्रोफेसर ही कॉलेज में समय पर मौजूद मिले। हालांकि बाद ने प्रिंसिपल सहित अन्य स्टाफ कॉलेज पहुंचा। यहां बता दें कि इस मुद्दे को सीहोर हलचल ने प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद अब कार्यवाही की गई है। औचक निरीक्षण में एसडीएम राधेश्याम बघेल के साथ में रेहटी तहसीलदार केएल तिलवारी, नायब तहसीलदार जयपाल शाह उइके भी मौजूद रहे। एसडीएम करीब 11 बजे रेहटी स्थित शासकीय महाविद्यालय पहुंचे। उन्होंने यहां पर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया तो वहीं उपस्थिति रजिस्टर की भी जांच की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित स्टाफ को फटकार भी लगाई एवम नियमों से काम करने व चलने की नसीहत दी। यहां बता दें कि रेहटी के शासकीय महाविद्यालय में लंबे समय से यहां का स्टॉफ लेटलतीफ कॉलेज आ रहा था। इसके अलावा समय से पहले सब यहां से चले भी जाते हैं। कॉलेज में प्रिंसिपल सहित स्टाफ की गैरमौजूदगी से यहां की क्लासें भी नहीं लग पाती हैं। कॉलेज में बीएससी, बीकॉम और बीए के करीब 1350 छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं, लेकिन कालेज प्रबंधन की गैरजिम्मेदाराना हरकतें एवं लापरवाही के कारण इन छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी बाधित हो रही है।
मिल रहीं थीं शिकायतेें-
कॉलेज में प्रिंसिपल सहित स्टाफ की लेटलतीफी को लेकर एसडीएम राधेश्याम बघेल को लगातार शिकायतें भी हो रही थीं। सीहोर हलचल ने भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद एसडीएम ने कॉलेज का औचक निरीक्षण करके यहां की स्थितियां देखी तो शिकायतें सही साबित हुई। कॉलेज में पंचनामा तैयार किया गया है। अब जांच रिपोर्ट कलेक्टर को भेजी जाएगी। साथ ही लापरवाही पर स्टाफ पर कार्यवाही भी की जाएगी।
लेटलतीफी पर ये दिए तर्क तोे मिली फटकार-
एसडीएम राधेश्याम बघेल, तहसीलदार केएल तिलवारी, नायब तहसीलदार जयपाल शाह उइके द्वारा किए गए औैचक निरीक्षण में जहां स्टाफ नदारद मिला तोे वहीं लेटलतीफी पर तर्क भी ऐसे दिए गए कि इन पर भी एसडीएम ने जमकर फटकार लगाई। दरअसल एसडीएम सहित अन्य अधिकारी 11 बजे रेहटी के शासकीय महाविद्यालय पहुंचे। इस दौरान प्रिंसिपल सहित अन्य स्टाफ गायब था, बाद में जब प्रिंसिपल सहित अन्य स्टाफ कालेज पहुंचा तोे उनसे जानना चाहा कि वे लेट क्यों हुए। इस पर प्रिंसिपल सहित अन्य स्टाफ का कहना था कि उनकी गाड़ी पंचर हो गई थीं। हालांकि उनके इस तर्क पर एसडीएम ने जमकर फटकार लगाई।
इनका कहना है-
रेहटी के शासकीय महाविद्यालय के स्टाफ की लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं कि प्रिंसिपल सहित अन्य स्टाफ देरी से कालेज पहुंचता है औै समय से पहले यहां से चले भी जाते हैं। कालेज का समय सुबह 10 से शाम 6 बजे तक का है, लेकिन इस दौरान पूरे समय कोई भी मौजूद नहीं रहता है। बच्चों से भी बात की तो उन्होंने बताया कि स्टाफ नहीं रहता है, इसके कारण उनकी कक्षाएं नहीं लग पाती हैं। आज औचक निरीक्षण करके स्थितियां देखी हैैं तो शिकायतें सही पाई गईं हैं। हमने पंचनामा तैैयार करवाया है औैर अब आगे की कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को इसे भेजा जाएगा।
– राधेश्याम बघेल, एसडीएम, बुदनी
रोजाना तोे कालेज समय पर आतेे हैैं, लेकिन आज हमारी गाड़ी पंचर हो गई थी, इसके कारण देरी हो गई है।
– डॉ. अजंलि गढ़वाल, प्रभारी प्रिंसिपल, शासकीय महाविद्यालय, रेहटी