राजनीतिक
सोनिया गांधी को मिली अस्पताल से छुट्टी, तबीयत बिगड़ने के कारण सर गंगाराम में हुई थीं भर्ती..
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सोनिया गांधी को मंगलवार दोपहर तीन बजे अस्पताल से छुट्टी दी गई। सर गंगाराम अस्पताल के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन डॉक्टर अजय स्वरूप ने इसकी पुष्टि की है।बता दें कि सोनिया गांधी को बीते बुधवार को वायरल संक्रमण के चलते सांस संबंधी समस्या होने पर सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉ अजय स्वरूप ने बताया था कि सोनिया गांधी का स्वास्थ्य स्थिर है। उन्हें चेस्ट मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया है, जहां डा. अरूप बसु की टीम की देखरेख में इलाज हो रहा है। इससे पहले सोनिया गांधी को कोरोना संक्रमण के बाद की समस्याओं के चलते 12 जून को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें 18 जून को छुट्टी दी गई थी।