गणतंत्र दिवस मनाने हेतु बैठक हुई, अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

आष्टा। गणतंत्र दिवस 2023 को धूमधाम से मनाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आनंद सिंह राजावत ने समस्त अनुभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं नगर पालिका परिषद आष्टा, जनपद पंचायत आष्टा के कार्यपालन अधिकारी सहित समस्त शासकीय-अशासकीय शालाओं के प्राचार्य एवं जनप्रतिनिधियों के बीच बैठक आहूत की गई। बैठक में गणतंत्र दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाए जाने हेतु नगर पालिका आष्टा वन मंडल अधिकारी, विद्युत मंडल, जनपद पंचायत आष्टा, कार्यपालन अधिकारी एवं बीआरसी आष्टा स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। थाना प्रभारी आष्टा को विशेष रूप से ध्वजारोहण एवं आवागमन हेतु विशेष रूप से व्यवस्था बनाने हेतु निर्देशित किया गया। पेयजल एवं अन्य व्यवस्था हेतु नगरपालिका जनपद पंचायत कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया गया है। मीटिंग में प्रभात फेरी एवं ध्वजारोहण का समय निर्धारित किया गया है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ग्राउंड पर होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में जनपद पंचायत आष्टा अध्यक्ष रहेंगे। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ग्राउंड पर होने वाले कार्यक्रमों में बैठक व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर पालिका एवं जनपद कार्यपालन अधिकारी की सुनिश्चित की गई है, वही कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम में शामिल किए जाएंगे और पुरस्कार वितरण किया जाएगा।