एसडीएम ने किया निरीक्षण, बोले एक्सीलेंट होस्टल
रेहटी। नगर के बालिका छात्रावास का एसडीएम राधेश्याम बघेल ने पिछले दिनों निरीक्षण किया। इस दौरान वे छात्रावास की व्यवस्थाओं से खुश नजर आए तो वहीं उन्होेंने छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को टिप्स दिए कि वे खूब पढ़ाई करें एवं पढ़-लिखकर बड़ी अफसर बनकर अपना एवं परिवार का नाम रोशन करें। एसडीएम ने छात्रावास की व्यवस्थाओं पर भी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि रेहटी की छात्रावास अन्य छात्रावासों के लिए रोल मॉडल होनी चाहिए। दरअसल रेहटी स्थित शिक्षा विभाग की छात्रावास में 6वीं से 8वीं तक की करीब 50 छात्राएं रहकर पढ़ाई कर रही हैं। छात्रावास की अधीक्षिका विजेता ठाकुर हैं। उन्होंने छात्रावास को बेहतर तरीके से संचालित किया है एवं कर भी रही हैं। यहां पर वे समय-समय पर जहां छात्राओें के लिए कई तरह की गतिविधियां संचालित करती हैं तोे विशेष त्यौहारोें कोे भी छात्रावास में मनाती हैं। मेहंदी, पेंटिंग सहित कई गतिविधियां भी यहां पर करवाती हैं। पिछले दिनों जब एसडीएम बुदनी राधेश्याम बघेल यहां पर निरीक्षण करने पहुंचे तोे वेे यहां की व्यवस्थाओें से बेेहद खुश नजर आए। उन्होंने छात्रावास की व्यवस्थाओं को एक्सीलेंट भी कहा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने छात्राओं के लिए खेलकूद की सामग्री एवं उनकेे लिए पीछे पड़ी जमीन को समतल करवाकर मैदान तैैयार कराने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान उनके साथ रेहटी तहसीलदार केएल तिलवारी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।