Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर : ट्रेनों को रोकने पटरियों पर लेटने पहुंचे कांग्रेसियों को अंदर जाने से रोका, दिया धरना

सीहोर। सीहोर रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल में बंद हुई गाड़ियों के स्टापेज को लेकर कांग्रेस सेवादल द्वारा पटरियों पर लेटकर आंदोलन करने की तैयारी थी, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके। पुलिस ने उन्हें रेलवे स्टेशन के अंदर तक जाने नहीं दिया। इसके बाद वे बाहर ही धरने पर बैठ गए। आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर पुलिस फोर्स तैनात किया था। जनहित में पटरियों पर लेटने और आंदोलन करने को लेकर रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से रेल रोको अभियान समिति अध्यक्ष और पूर्व विधायक रमेश सक्सेना सहित सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के द्वारा जददोजहद की जाती रही। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद भी आंदोलनकारियों को स्टेशन के अंदर पहुंचने तक नहीं दिया। इसके बाद सैकड़ों कार्यकर्ता रेल रोको अभियान समिति अध्यक्ष के साथ रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने धरने पर बैठ गए। रतलाम रेल मंडल डीआरएम द्वारा सीहोर रेलवे स्टेशन पर डा. अम्बेडकर नगर महु भोपाल, इंटरसिटी, इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस, इंदौर-हाबड़ा एक्सप्रेस, इंदौर-चैन्नई बैंगलोर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का पांच मिनट तक का स्टपेज देने के आश्वासन के बाद रेल रोको अभियान समिति अध्यक्ष और पूर्व विधायक रमेश सक्सेना सहित सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के साथ सैकड़ों सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्टेशन प्रबंधक सूरज सिंह को केंद्रीय रेल मंत्री के नाम का ज्ञापन देकर धरना आंदोलन समाप्त किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रेल रोको अभियान समिति अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रदर्शन में दलगत राजनीति से उपर उठकर शामिल होने वाले सभी भाजपा और कांग्रेस तथा अन्य दलों सहित सामाजिक संगठनों के नेताओं पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का हम आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने जनहित में सहयोग प्रदान किया। प्रदर्शन में पवन राठौर, डॉ अनीस खान, धनश्याम यादव, सीताराम भारती, डॉ जितेंद्र पटेल, रविधूत, डीएस शाक्य, राजू बोयत, मुकेश ठाकुर, धर्मप्रकाश आर्य, स्वरूप सिंह राठौर, आरती खंगराले, मांगीलाल टिमराई, कोटवार संघ अध्यक्ष मांगीलाल मालवीय, नीरज जाटव, कंचन ठाकुर, विजय वर्के ऑटो यूनियन अध्यक्ष संजय सोनी, रमेश गुप्ता,दीपक सोनकर, संजय महोबिया,भागीरत कटारे,महेश यादव, विनय भटेले, पुरषोत्तम पाठक प्रदीप राय पन्नालाल खंगराले, राहुल जाटव, विक्रम ठाकुर आदि सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button