आष्टा। नगर में महावीर मिल्क प्रोडक्ट के नाम से एक फैक्ट्री शांति नगर स्थित उद्योग विभाग की जमीन पर चलाई जा रही थी। भवन में उक्त फैक्ट्री चलाकर दूध से बने प्रोडक्ट तैयार किए जाते थे, जिसमें कमर्शियल मीटर भी लगा हुआ था। मीटर का सर्विस क्रमांक 24 130 12111 पर मीटर में छेड़खानी कर उसे टेम्पर्ड कर डायरेक्ट लाइन चलाई जा रही थी। खपत कम दर्शाई जा रही थी। विद्युत विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही कर उक्त जालसाजी पकड़ी गई। इसके बाद जांच के दौरान विभाग द्वारा लगभग 16,42,842 रुपए का बिल बकाया निकाला गया है। बिल जमा न करने पर उक्त महावीर मिल्क प्रोडक्ट की जमीन पर भवन पर किसी भी प्रकार की क्रय विक्रय ना करने का नोटिस चस्पा किया गया है। फिलहाल उक्त फैक्ट्री कई दिनों से बंद भी है। मामले में महाप्रबंधक सीहोर राकेश नायक उप महाप्रबंधक आष्टा अजय वाधवानी के निदेर्शानुसार बकाया धार उपभोक्ताओं से शक्ति से कार्रवाई करते हुए वसूली करने के निर्देश दिए गए हैं आष्टा शहर वितरण केंद्र के द्वारा उक्त कार्यवाही की गई है। उद्योग विभाग की जमीन पर ली गई लीज वाली जगह पर अधिकांश स्थानों पर व्यापारिक एवं किराएदारी का कार्य धड़ल्ले से जारी है विभाग इस और कब ध्यान देगा।