रात को 1 बजे होटल रूम में बैटिंग प्रैक्टिस करते दिखे स्टीव स्मिथ
नई दिल्ली
पांच मैचों की एशेज सीरीज 2021-22 के दूसरे टेस्ट मैच का आज यानि के रविवार को चौथा दिन है। इंग्लैंड और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच एडिलेड के ओवल मैदान पर डे-नाइट के रूप में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में नौ विकेट पर 473 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की जबकि इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 236 रन पर ढेर हो गई। मैच के चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्मिथ आधी रात को एक बजे उठकर अपने होटल रूम में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पैट कमिंस की जगह दूसरे टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी कर रहे स्मिथ की पत्नी डेनिस विलिस ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में स्मिथ रात को एक बजे अपने होटल रूम में बल्लेबाजी प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस दौरान वह अपने नए बैट को भी चैक कर रहे हैं। डेनिव विलिस ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'स्टीव अपने नए बैट को चैक करते हुए।' उनके इस पोस्ट पर फैन्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'यह एक महान खिलाड़ी के जुनून को दर्शाता है।'
स्मिथ ने पहली पारी में स्टीव वॉ का रिकॉर्ड तोड़ा
स्मिथ ने पहली पारी में 93 रन बनाए थे और अपने इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा था। स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों की लिस्ट में टॉप 5 में पहुंच गए हैं। दूसरी पारी से पहले स्मिथ के बतौर कप्तान अब 3752 रन हो गए और वह इस मामले में स्टीव वॉ से आगे निकल गए। स्मिथ ने ये रन बतौर कप्तान 35 टेस्ट मैचों में बनाए हैं। स्टीव वॉ के बतौर टेस्ट कप्तान 3714 रन थे। स्टीव स्मिथ की नजरें अब दूसरी पारी में माइकल क्लार्क के रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगी, जिनके नाम बतौर टेस्ट कप्तान 3946 रन दर्ज है और वह इस मामले में चौथे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टेस्ट कप्तानों की लिस्ट में एलन बॉर्डर 6623 रन के साथ पहले नंबर पर हैं। उनके बाद रिकी पोंटिंग के 6542 रन हैं। वहीं, ग्रेग चैपल लिस्ट में तीसरे नंबर पर है, जिनके नाम 4209 रन दर्ज है।