देश

केजरीवाल ने दिल्ली के लिए केंद्र से 1,300 एमजीडी पानी उपलब्ध कराने का आग्रह किया

नई दिल्ली| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केंद्र से लोगों को चौबीसों घंटे पानी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राजधानी शहर को 1,300 एमजीडी पानी उपलब्ध कराने का आग्रह किया। केजरीवाल ने कहा, मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि दिल्ली को पूर्ण जल आपूर्ति प्रदान करें। आज हमने जल स्तर को 990 एमजीडी तक पहुंचा दिया है। यदि केंद्र 1300 एमजीडी पानी देता है, तो हम लक्ष्य पूरा करेंगे। यदि केंद्र संकेत देता है, तो हम यह कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रविवार को पटपड़गंज गांव में 110 लाख लीटर क्षमता के अंडरग्राउंड वाटर रिजर्वायर (यूजीआर) का उद्घाटन किया।

"दिल्ली की आबादी तेजी से बढ़ रही है। मैं यह नहीं कहूंगा कि पिछली सरकार ने कुछ नहीं किया, लेकिन जिस रफ्तार से आबादी बढ़ी उस हिसाब से काम नहीं हुआ। दिल्ली में जिस तरह से आबादी बढ़ी है, उसके हिसाब से तैयारी की जा रही है।"

उन्होंने आगे कहा कि पिछले सात वर्षों में दिल्ली में जल उपचार संयंत्रों, नलकूपों और बरसाती कुओं के माध्यम से पानी की उपलब्धता 861 एमजीडी से बढ़ाकर 990 एमजीडी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले सात सालों में 12 जलाशयों और तीन शोधन संयंत्रों का निर्माण किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, जब दिल्ली की आबादी करीब 80 लाख थी, तब उसे 800-850 एमजीडी पानी मिलता था। यहां अब भी उतना ही पानी मिल रहा है, जबकि आबादी अब तिगुनी होकर 2.5 करोड़ हो गई है।

उन्होंने कहा, अगर केंद्र द्वारा दिल्ली को 1,300 एमजीडी पानी उपलब्ध कराया जाता है, तो हम शहर के प्रत्येक घर में चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति करेंगे।

पानी के बिलों में विसंगतियों पर उन्होंने कहा कि पानी के बिलों की समस्या है। वाटरबोर्ड के अंदर कुछ समस्या है जिसके कारण त्रुटि हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button