
सीहोर। कृषि उपज मंडी सीहोर का वार्षिक कैलेंडर का विमोचन क्षेत्रीय विधायक सुदेश राय द्वारा किया गया। इस वार्षिक 2023 कैलेंडर की विशेषताएं हैं कि इसमें पंचांग मुहूर्त, कलेक्टर द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश, बैंकिंग अवकाश, कृषि उपज मंडी के निर्धारित अवकाश के साथ ही मध्यप्रदेश शासन के शासकीय अवकाश का भी उल्लेख किया गया है। मंडी द्वारा जारी किए गए इस कैलेंडर को विधानसभा क्षेत्र की 154 ग्राम पंचायतों और निर्वाचित सरपंच को उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि क्षेत्र के किसानों को जानकारी रहे कि मंडी कब चालू रहेगी तथा बंद रहेगी। साथ ही इन सब प्रक्रिया के बाद आगामी दिवस से मंडी में अपनी फसल विक्रय करने आने वाले प्रत्येक किसान को प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर मंडी सचिव नरेंद्र मेश्राम, अनाज व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश राठौर, व्यापारीगण तथा प्रगतिशील किसान तीरथ सिंह दांगी, सांसद प्रतिनिधि और मंडी के कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में किसान भी उपस्थित थे।