राजनीतिक

एमएलसी चुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी, पांच में से चार सीटों पर किया कब्जा

लखनउ   उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने शानदार कामयाबी हासिल की है। बीजेपी ने 5 से चार सीटें जीत ली हैं, जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को सफलता मिली है। खास बात ये है कि इस चुनाव में समाजवादी पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल सकी है। जबकि चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी बड़े-बड़े दावे कर रही थी। इस जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बधाई दी है।

किसने जीता चुनाव?

बरेली-मुरादाबाद खंड स्‍नातक सीट पर बीजेपी के जयपाल सिंह व्‍यस्‍त ने हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार ये सीट जीत ली है।
उन्‍नाव-कानपुर स्‍नातक एमएलसी सीट पर बीजेपी के अरुण पाठक नेजीत दर्ज की है।

झांसी-इलाहाबाद शिक्षक एमएलसी सीट पर बीजेपी के बाबूलाल तिवारी को कामयाबी मिली।

गोरखपुर-फैजाबाद स्‍नातक एमएलसी सीट पर बीजेपी के देवेन्‍द्र प्रताप सिंह 17455 मतों से विजयी घोषित किए गए हैं।
कानपुर शिक्षक खंड एमएलसी चुनाव में निर्दलीय राज बहादुर सिंह चंदेल ने जीत दर्ज की है।

22 घंटों बाद आया परिणाम

आपको बता दें कि 30 जनवरी को यूपी के 39 जिलों में एमएलसी चुनाव के लिए वोट पड़े थे। 2 फरवरी को दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय परिसर में मतों की गणना शुरु की गई। तकरीबन 22 घंटे तक चली मतगणना के बाद शुक्रवार को परिणाम आया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button