
सीहोर। सीहोर विधायक सुदेश राय जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम जमुनिया तलाब पहुंचे, जहां ग्रामीण जनप्रतिनिधियों और किसान भाइयों ने उनका आत्मीय स्वागत किया इस अवसर पर उपस्थित जनों द्वारा विधायक श्री राय से अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श एवं चर्चा की गई। बताया गया है कि विधायक श्री राय ने ग्राम जमुनिया तलाब पहुंचे क्षेत्र के वरिष्ठ जनों ने उनकी अगवानी करते हुए उनका भव्य और आत्मीय स्वागत किया इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों से चर्चा करते हुए विधायक ने कहा कि पूरे क्षेत्र में सभी लोगों की मंशा के अनुसार विकास कार्य कराए जा रहे हैं विकास के कार्यों में कभी भी कमी नहीं आने दी गई है और आगे भी विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने कहा कि सीहोर तक के पहुंच मार्ग को बेहतर तरीके से निर्माण कराने के लिए विधायक श्री राय का आभार व्यक्त करते हैं इस सड़क के बन जाने से आसपास के ग्रामों के लोगों को भी आने जाने में काफी सहूलियत हो रही है।