
सीहोर। संत रविदास जयंती के अवसर पर सीहोर विधानसभा के ग्राम महुआ खेड़ा में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पूर्व विधायक कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर उन्होंने संत रविदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब समाज में जात-पात, ऊंच-नीच की बुराई थी, तब संत शिरोमणि रविदास जी ने समाज में व्याप्त इस बुराई को दूर करने के लिए लोगों में जागृति लाने के लिए काम किया और समाज को एकता का पाठ पढ़ाया। आज उनके बताए मार्ग पर आगे बढ़ने की आवश्यकता है, समाज को एक सूत्र में बांधने की आवश्यकता है। संत रविदास की जयंती के अवसर पर आयोजन समिति के डॉ. मिश्रीलाल, बने सिंह एवं ग्रामीणजनों के नेतृत्व में ग्राम महुआ खेड़ा से चल समारोह निकाला गया। चल समारोह में सरपंच कलीम पठान, राजू भारती सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन की मौजूदगी रही। चल समारोह ग्राम महुआ खेड़ा से शुरू होकर ग्राम दोराहा में स्थित संत रविदास मंदिर पर समाप्त हुआ।