Newsआष्टाइछावरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News : अब शुरू हुआ सुरक्षित सीहोर अभियान, मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल शुभारंभ, बताया अनूठी पहल

6 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा सुरक्षित सीहोर अभियान

सीहोर। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सीहोर में सुरक्षित सीहोर अभियान का नवाचार करके एक बार फिर मुख्यमंत्री के हाथों अपनी पीठ थपथपाई है। कलेक्टर के इस नवाचार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूठी पहल बताया है। दरअसल सीहोर जिले में 6 फरवरी से 28 फरवरी तक सुरक्षित सीहोर अभियान की शुरुआत की गई है। इसका वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री के हाथों हुआ। इस अभियान के तहत जिले के सभी पात्र नागरिकों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा की 20 रुपए वार्षिक प्रीमियम तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा की 436 रुपए वार्षिक प्रीमियम वाली छोटी सी राशि का बीमा सुरक्षा के कवर के रूप में काम करेगा। इस छोटी सी प्रीमियम से कराया गया बीमा बुरे वक्त में मददगार साबित होगा। उन्होंने जीवन की सुरक्षा के संबंध में आचार्य चाणक्य की नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि आपदा काल से निपटने के लिए धन का संग्रह और धन की सुरक्षा करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अपने परिजनों की सुरक्षा और उससे पहले स्वयं के जीवन की सुरक्षा जरूरी है। स्वयं सुरक्षित रहेंगे तभी पूरे परिवार को सुरक्षित रख पाएंगे। मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं तथा सभी युवाओं से अपने परिवार और आसपास के सभी पात्र लोगों का बीमा कराने में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी शासकीय सेवकों, जनप्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं तथा नागरिकों को स्वयं तथा अपने परिजनों का पात्रता अनुसार बीमा कराने के साथ ही समाज में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत बीमा कराने तथा बीमा अभियान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की शपथ दिलाई।
6 से 28 फरवरी तक चलेगा अभियान-
सुरक्षित सीहोर अभियान के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने इस अभियान की कार्य योजना के बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान 6 फरवरी से 28 फरवरी तक चलाया जाएगा और अभियान के तहत सीहोर जिले के सभी पात्र हितग्राहियों का बीमा कराया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद रमाकांत भार्गव, इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, सीहोर विधायक सुदेश राय, आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, एलडीएम एचआर झावरे सहित सभी जनपदों एवं नगरीय निकायों के अध्यक्ष तथा अनेक जनप्रतिनिधि और बैंकों के प्रतिनिधि वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़े।
शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं से संवाद-
सुरक्षित सीहोर अभियान के वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम में आॅनलाइन जुड़ी शासकीय कन्या विद्यालय की छात्रा यशवी शुक्ला ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि वह बीमा मित्र के रूप में काम करेगी। नागरिकों का बीमा कराने में मदद करेगी। इसी तरह अनुष्का ने बताया कि वह स्वयं और अपने परिवार सदस्यों का भी बीमा कराएंगे और इसका सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करेंगे, ताकि अन्य लोग बीमा कराने के लिए प्रेरित हो सके। ग्राम पंचायत श्यामपुर के सरपंच ने भी पूरे गांव का बीमा कराने की कार्य योजना के बारे में जानकारी दी।
कलेक्टर ने की सुरक्षा बीमा कराने की अपील-
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सुरक्षित सीहोर अभियान के तहत जिले के सभी नागरिकों से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना के तहत बीमा कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज से सुरक्षित सीहोर अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान 28 फरवरी चलाया जाएगा। सुरक्षित सीहोर अभियान के तहत केन्द्र शासन की दो महत्वपूर्ण बीमा योजनाओं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में सभी पात्र नागरिकों का बीमा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि 426 रुपए वार्षिक प्रीमियम वाली प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं 20 रुपए वार्षिक की प्रीमियम वाली प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना बुरे वक्त में मददगार साबित होगी। कलेक्टर ने कहा कि विकास यात्रा के दौरान भी नागरिकों का बीमा सुनिश्चित किया जा रहा है। ग्राम पंचायत सचिव, जीआरएस, पटवारी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा बैंकों सहित सहित अनेक लोग इस अभियान में जुड़े हुए हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने निकटतम ग्राम पंचायत, बैंक और शहरी क्षेत्र में अपने नगर पंचायत तथा वार्ड में संपर्क कर अपना बीमा कराए। उन्होंने कहा कि बीमे को हमेशा चालू रखने के लिए आप अपने बैंक खाते में न्यूनतम राशि जमा रखे। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने और अपने परिवार को सुरक्षित करने के लिए बीमा अवश्य कराएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button