Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News : 16 से 22 फरवरी तक होगा 24 घंटे-सातों दिन रुद्राक्ष का वितरण

एसडीएम अमन मिश्रा ने किया रुद्राक्ष महोत्सव का निरीक्षण

सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि का पर्व जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निमार्णाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आस्था और उत्साह के साथ ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा। इधर आगामी 16 फरवरी से 22 फरवरी तक होने वाले रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर विठलेश सेवा समिति द्वारा भी तैयारियां की जा रही है। मंगलवार को एसडीएम अमन मिश्रा और ट्राफिक प्रभारी ब्रजमोहन धाकड़ सहित अन्य ने यहां पर जारी तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर समिति की ओर से समीर शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे। आयोजन को लेकर श्री शुक्ला ने एसडीएम से चर्चा की। प्रशासन द्वारा धाम से आने-जाने वाले मार्ग से अतिक्रमण भी हटाकर चौड़ाई बढ़ाई जा रही है, जिससे यहां पर आने वालों को सुगमता मिले। वहीं शहर और ग्रामीण अंचलों में आने वाले श्रद्धालुओं को शहर के सभी मांगलिक भवन, धर्मशालाओं और अन्य स्थानों पर ठहराने की व्यवस्था सामाजिक संगठनों के द्वारा की जा रही है। शहर के सभी समाजों के द्वारा अपनी-अपनी धर्मशाला भव्य आयोजन में आने वालों के लिए नि:शुल्क रखी गई है, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं कोई परेशानी नहीं हो। प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और सभी समाज के सहयोग से रुद्राक्ष महोत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि आगामी महोत्सव भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस आयोजन के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। कथा के लिए 300 बाय 600 फीट का डोम तैयार किया जा रहा है। प्रारंभिक अनुमान के आधार पर करीब 2 लाख श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। यदि इससे अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं तो और भी पंडाल लगाए जाएंगे, ताकि किसी को भी खुले आसमान के नीचे बैठकर कथा सुनने को मजबूर न होना पड़े। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी से पहले डोम और पंडाल का काम पूरा कर लिया जाएगा। आयोजन स्थल पर ऐसी तैयारियां की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न उठाना पड़े।
चितावलिया हेमा स्थित निमार्णाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में स्थित कार्यक्रम स्थल तक के रास्ते पर सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं, वहीं कार्यक्रम स्थल पर भी चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए अधिकारियों को कहा गया। उन्होंने बताया कि इस साल लाखों की संख्या में श्रद्धाल भव्य महोत्सव में शामिल होंगे, जिसको लेकर प्रशासन व्यवस्था बना रहा है। लाखों श्रद्धालुओं के ठहरने आदि की व्यवस्था के अलावा रुद्राक्ष वितरण को लेकर तीन दर्जन से अधिक काउंटरों के माध्यम से 24 घंटे सात दिनों तक वितरण किया जाएगा, वहीं आने वाले श्रद्धालुओं के पार्किंग की व्यवस्था, शौचालय आदि की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। गत दिनों भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा के मार्गदर्शन में पांच दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों के अलावा शहर और ग्रामीणजनों से कार्यक्रम को लेकर सुझाव आदि लिए गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button