बिज़नेस

एसआईपी प्रवाह बढ़ने से इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश चार महीने में सबसे ज्यादा..

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश जनवरी, 2023 में चार महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कुल 12,546 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के मुताबिक, यह लगातार 23वां महीना है, जब इक्विटी शेयर से जुड़ी म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश हुआ है।इससे पहले, दिसंबर, 2022 में 7,303 करोड़,  नवंबर में 2,258 करोड़ और अक्तूबर में 9,390 करोड़ रुपये का निवेश आया था। हालांकि, सितंबर में 14,100 करोड़ की निकासी हुई थी। मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य कारोबार अधिकारी अखिल चतुर्वेदी ने कहा कि एसआईपी के जरिये निवेश में तेजी से इक्विटी म्यूचुअल फंड में प्रवाह बढ़ा है। जनवरी में 12,546 करोड़ रुपये का निवेश इक्विटी म्यूचुअल फंड में आया।निवेश मंच फायर्स के शोध प्रमुख गोपाल कावालीरेड्डी ने कहा कि शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव के बावजूद इक्विटी म्यूचुअल फंड में भरोसा बना हुआ है। जनवरी में 12,546 करोड़ का प्रवाह इसका उदाहरण है। मासिक आधार पर यह 72% अधिक है। उधर, एसआईपी निवेश जनवरी में बढ़कर 13,856 करोड़ पहुंच गया। लगातार चौथे माह यह निवेश 13,000 करोड़ से ऊपर बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button