सीहोर : रद्द हुई रेलगाड़ियों एवं उनके स्टापेज को लेकर कवायद
- पार्षद मुकेश मेवाड़ा ने सांसद को कराया अवगत, सांसद प्रतिनिधि ने भी लिया संज्ञान
सीहोर। सीहोर के समीपस्थ कुबेरेश्वर धाम पर होने वाले रुद्राक्ष महोत्सव से पहले रद्द हुई रेलगाड़ियों एवं कोरोना काल में गाड़ियों के बंद हुए स्टापेज को लेकर लगातार कवायद की जा रही है। इसके लिए जहां कई बार धरना-प्रदर्शन हुए तो अब रेल रोको आंदोलन की तैयारियां भी की जा रही है। इसी कड़ी में अब सीहोर के वार्ड क्रमांक 25 के पार्षद मुकेश मेवाड़ा ने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर को त्वरित अवगत कराया। इस मामले में सांसद ने संज्ञान लेते हुए तुरंत रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर रुद्राक्ष वितरण के समय ट्रेन पुन: सुचारू रूप से शुरू करने का आग्रह किया है।
इधर सांसद प्रतिनिधि प्रदीप वशिष्ठ ने भी इस मामले में तत्परता दिखाई है। उन्होंने सांसद को इस मामले की जानकारी दी। सांसद प्रतिनिधि प्रदीप वशिष्ठ ने बताया कि भोपाल लोकसभा क्षेत्र की सांसद द्वारा किया गया प्रयास सार्थक होगा। इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं है और निरस्त की गई ट्रेनें पुन: चालू हो जाएंगी।