Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

रुद्राक्ष महोत्सव : 16 से 22 फरवरी तक नहीं चलेंगे भोपाल-इंदौर फोनलेन पर भारी वाहन

100 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर पहुंचना पड़ेगा

सीहोर। जिला मुख्यालय के करीब पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में 16 से 22 फरवरी तक रुद्राक्ष महोत्सव होने जा रहा है। इस दौरान भोपाल-इंदौर फोर लेन रोड पर देवास से सीहोर के बीच भारी वाहनों को प्रतिबंध किया गया है। भारी वाहनों के लिए रुट डायवर्ट किया गया है। रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान भारी वाहन देवास से श्यामपुर-ब्यावरा हाईवे से निकाले जाएंगे। यहां बता दें कि पिछले साल इस महोत्सव में भोपाल-इंदौर फोर लेन पर भीषण जाम लगने के कारण लोग काफी परेशान हुए थे। इस बार जाम से बचने के लिए फोर लेन सीहोर और देवास के बीच भारी वाहनों को सात दिन तक बंद रखा जाएगा। देवास से जाने वाले और भोपाल आने वाले भारी वाहन सीहोर होकर नहीं गुजरेंगे। इन वाहनों को ब्यावरा से डायवर्ट किया गया है।
100 किलोमीटर का अतिरिक्त फेर पड़ेगा-
इंदौर से भोपाल आने वाले वाहनों को देवास से डायवर्ट कर दिया जाएगा, जबकि भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहनों को श्यामपुर-ब्यावरा मार्ग से भेजा जाएगा। सीहोर होते हुए जाने वाले भोपाल से देवासी की दूरी 152 किमी है। ब्यावरा होते हुए भोपाल से देवास की दूरी 263 किमी है। इस तरह भारी वाहन चालकों को करीब 100 किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाकर जाना पड़ेगा। धाम में इस बार पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने लाखों लोगों के पहुंचने का अनुमान है। पार्किंग के लिए 80 एकड़ जमीन तय की गई है। यातायात प्रभारी ब्रजमोहन धाकड़ ने बताया कि चौपाल सागर से भटोनी जोड़ तक के 6 किमी लंबे मार्ग पर वाहनों को खड़ा करने पर प्रतिबंध रहेगा।
भोपाल और देवास से ही किया जाएगा डायवर्ट-
कुबरेश्वर धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए जाम से निजात दिलाने के लिए नया ट्रेफिक प्लान तैयार किया गया है। भोपाल से आने वाले भारी वाहनों को खजूरी जोड़ से डायवर्ट कर ब्यावरा रोड होते हुए देवास के लिए भेजा जाएगा। वहीं देवास से ब्यावरा होते हुए भारी वाहनों को भोपाल के लिए भेजा जाएगा।
लोकल भारी वाहनों के बनाए तीन पाइंट-
लोकल के भारी वाहनों लिए भी अगल से प्लान तैयार किया गया है। भारी वाहन गलती से देवास के आगे से भोपाल आता है, तो उसे डोडी चौकी के पास स्थित डाबर मैदान पर खड़ा कराया जाएगा। लोकल के भारी वाहनों को यहीं पर खड़ा किया जाएगा। वहीं रात के समय सीहोर और आष्टा शहरों के लिए सड़क पर टैÑफिक नहीं होने पर भेजा जाएगा। खंडवा, कन्नौद और खातेगांव से आने वाले भारी वाहनों को आष्टा के चौपाटी चौराहे से डायवर्ट किया जाएगा। यहां से वाहनों शुजालपुर के जेठड़ा जोड़ से होते हुए कालापीपल, कुरावर, श्यामपुर होते हुए भोपाल के लिए भेजा जाएगा। इधर प्रतिबंधित के बाद भी इंदौर जाने वाले वाहन गलती से यदि तय रूट पर आते हैं तो उन्हें यहां से तूमड़ा जोड़ से दोराहा ले जाएंगे, जहां से श्यामपुर, ब्यावरा होते हुए से देवास भेजा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button