जानिए पत्रलेखा के सीक्रेट स्किन फेस पैक
पत्रलेखा बेहद सिंपल और प्राकृतिक रूप से खूबसूरत ऐक्ट्रेस हैं। इनके नैन-नक्श और सादगी के साथ कोई भी आम लड़की खुद को आसानी से कनेक्ट कर लेती है और इनकी यही खूबी इन्हें और अधिक पॉप्युलर बनाती है। खैर, हम बात कर रहे हैं पत्रलेखा के स्किन केयर और ब्यूटी रेजीम की। जिन महिलाओं की त्वचा कॉम्बिनेशन स्किन टाइप है, उनके लिए पत्रलेखा का स्किन केयर रेजीम बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है।
क्योंकि पत्रलेखा की त्वचा कभी मिक्स स्किन टाइप है। यानी इनके चेहरे का कुछ हिस्सा ऑइली है और कुछ हिस्से की त्वचा रूखी प्रकृति की है। इसलिए कोमल और बेदाग त्वचा के लिए पत्रलेखा गुलाबजल से चेहरा धोती हैं। अपनी त्वचा को रूखेपन से बचाने के लिए पत्रलेखा फ्लेवर्ड फ्रूट वॉटर पीना पसंद करती हैं। इनके सेवन से इनकी त्वचा में नमी बनी रहती है और त्वचा का ग्लो फीका नहीं पड़ता है।
अपनी त्वचा को रूखेपन से बचाने के लिए पत्रलेखा फ्लेवर्ड फ्रूट वॉटर पीना पसंद करती हैं। इनके सेवन से इनकी त्वचा में नमी बनी रहती है और त्वचा का ग्लो फीका नहीं पड़ता है।
पत्रलेखा का मानना है कि ये उनकी कॉम्बिनेशन स्किन को अलग-अलग तरह की देखभाल की जरूरत होती है। लेकिन हाइड्रेशन एक ऐसी विधि है, जो हर तरह की त्वचा को ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करती है।
एक साथ दो फेस मास्क लगाती हैं
कुछ लोगों को यह बात हैरान कर सकती है। लेकिन पत्रलेखा की फ्लॉलेस स्किन का राज है कि ये अपनी त्वचा पर एक साथ दो फेस पैक लगाती हैं। ऑइली स्किन फेस पैक और ड्राई स्किन फेस पैक। ये कहती हैं कि ऐसा करके चेहरे को उसकी जरूरत के हिसाब से पोषण मिलता है।
आपके चेहरे के जिस हिस्से की त्वचा को जैसी देखभाल चाहिए आप उसे वैसा ट्रीटमेंट दें। हालांकि यह थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन कॉम्बिनेशन स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखने का यह तरीका पत्रलेखा को बहुत पसंद है। और ये नियमित रूप से इसी तरह फेस पैक लगाती हैं।
थोड़ी मुश्किल है कॉम्बिनेशन स्किन की केयर
अपने स्किन केयर रेजीम के बारे में बात करते हुए पत्रलेखा कहती हैं कि कॉम्बिनेशन स्किन (चेहरे की कुछ त्वचा ऑइली और कुछ ड्राई होना) की देखभाल करना थोड़ा मुश्किल होता है। बिजनस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, पत्रलेखा गुलाबजल से चेहरा धोने के पांच मिनट के बाद अपनी स्किन को मॉइश्चारइजर का पोषण देती हैं।
त्वचा पर फ्रेशनेस बनाए रखने के लिए
चेहरे पर ताजगी बनाए रखने के लिए और सनरेज के बुरे असर से अपनी त्वचा को बचाने के लिए पत्रलेखा नॉन ग्रीसी सनस्क्रीन लगाती हैं। इनका कहना है कि गुलाबजल से चेहरा धोना, फिर मॉइश्चराइजर लगाना और फिर नॉन ग्रीसी सनस्क्रीन का उपयोग त्वचा को कई तरह की समस्याओं से बचाता है। पत्रलेखा के अनुसार, गुलाबजल चेहरे की ताजगी को बनाए रखने में मदद करता है।
बैग में रखती हैं कॉम्पैक्ट और स्पंज
ऑइली स्किन को फ्रेश रखने की ट्रिक शेयर करते हुए पत्रलेखा कहती हैं कि मैं अपने पर्स में कॉम्पैक्ट और साफ-सुथरा मेकअप स्पंज हमेशा रखती हूं। ये ऑइली स्किन को क्लीन रखने में मदद करते हैं।
स्किन को ऐक्ने फ्री रखने के लिए जरूरी है कि आप अपने कॉम्पैक्ट स्पंज को रोज क्लीन करें। ताकि इसमें बैक्टीरिया ना पनप पाएं। यदि रोज क्लीनिंग संभव ना हो तो आप डिस्पोजेबल स्पंज का उपयोग करें।