
जावर। पार्षद वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने नगर परिषद जावर के सभी नागरिकों से “प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना” एवं “प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना” के तहत बीमा कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित सीहोर अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान 28 फरवरी चलाया जाएगा। सुरक्षित सीहोर अभियान के तहत केन्द्र शासन की दो महत्वपूर्ण बीमा योजनाओं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में सभी पात्र नागरिकों का बीमा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि 426 रूपए वार्षिक प्रीमियम वाली प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं 20 रूपए वार्षिक की प्रीमियम वाली प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना बुरे वक्त में मददगार साबित होगी। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि नगर पंचायत तथा वार्ड में संपर्क कर अपना बीमा कराए। उन्होंने कहा कि बीमे को हमेशा चालू रखने के लिए आप अपने बैंक खाते में न्यूनतम राशि जमा रखे। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने और अपने परिवार को सुरक्षित करने के लिए बीमा अवश्य कराएं।