प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी रहीं जसोदा बेन मोदी पहुंची सीहोर, निजी कार्यक्रम में हुई शामिल
सीहोर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी रहीं (अब तलाकशुदा) जसोदा बेन मोदी पिछले दिनों सीहोर पहुंचीं। वे यहां पर सुभाष नगर कॉलोनी निवासी व्यवसायी एवं कृषक प्रवीण पटेल की बहन अंजलि-स्नेह के शादी समारोह में शामिल हुर्इं। इस दौरान उन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके बाद जसोदा बेन मोदी प्रवीण पटेल के पुत्र अंगद के प्रथम वर्षगांठ के मौके पर पटेल निवास भी पहुंची। यहां पर उन्होंने काफी समय बिताया। इस दौरान परिजनों से मिलीं, बच्चों को भी आशीर्वाद दिया। इस मौके पर रमेश पटेल, प्रवीण पटेल सहित पटेल परिवार ने जसोदा बेन मोदी का आत्मीय स्वागत-सत्कार करते हुए बताया कि पटेल परिवार का वर्षों से मोदी परिवार से परिवारिक संबंध रहे हैं।
प्रधानमंत्री की पत्नी रहीं हैं जसोदा बेन मोदी-
जशोदा बेन का जन्म 1951 में चिमनलाल मोदी के घर में हुआ था। मात्र दो साल की अल्प अवस्था में उनकी माताजी का स्वर्गवास हो गया। उनका लालन-पालन पिताजी ने किया। बचपन से ही मोदी परिवार के संबंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार से रहे हैं। इनकी सगाई भी बचपन में ही तय हो गई थी। इसके बाद जब नरेंद्र मोदी 18 वर्ष के हुए और जसोदा बेन लगभग 17 वर्ष की हुर्इं, तब इनकी शादी कर दी गई। हालांकि यह शादी लंबे समय तक नहीं टिकी और नरेंद्र मोदी ने जसोदा बेन को छोड़ दिया। इसके बाद भी जसोदा बेन वर्षों तक अपने ससुराल जाती रहीं, लेकिन उन्हें घर में कभी भी नरेंद्र मोदी नहीं मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन दिनों अपना ज्यादातर समय आरएसएस की शाखाओं में ही बिताते थे। वे संघ से समर्पित स्वयं सेवक थे। यह क्रम कुछ वर्षों तक चलता रहा, बाद में जसोदा बेन मोदी ने भी ससुराल जाना बंद कर दिया और वे अपने पिताजी के घर पर ही रहने लगी।