आष्टा। महामुनी ऋषि अष्टावक्र तपोस्थली विरत्त आश्रम हनुमान पहाड़ी देव सरोवर धाम पुराना आष्टा ब्रह्मलीन श्रीश्री 1008 गोविंद दासजी महाराज (फलाहारी बाबा) की मूर्ति स्थापना के उपलक्ष में नवकुंडीय यज्ञ एवं संत दीपक दासजी महाराज के मुखारविंद से भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। इसके उपलक्ष में धर्म की ध्वजा अर्थात निशान भी चढ़ाया गया तथा शिवरात्रि के उपलक्ष्य में हर वर्ष एक मेला भी पहाड़ी पर लगाया जाता है। इसमें सहयोगी के रूप में ग्राम बड़ी खेड़ी, छोटी खेड़ी, लो रास खुर्द बावड़ीखेड़ा एवं आसपास के समस्त ग्रामवासियों तथा समिति का पूर्ण सहयोग प्राप्त होता है। इस अवसर पर यजमान के रूप में पहलवान देवकरण मालवीय उपस्थित रहे और पूरे संत समाज का आशीर्वाद प्राप्त किया। यह सौभाग्य उन्हें अन्नपूर्णा माता मंदिर के महाराज दीपक दासजी के संरक्षण में प्राप्त हुआ। साथ ही संतों के रूप में रामभूषण दास, रामसेवक दास, राधिका दास त्यागी, नरोत्तम दास त्यागी, दशरथ दास त्यागी, हरिदास त्यागी, दीपक दास त्यागी, शिवराम दास त्यागी, श्रीराम प्रिय दास त्यागी सहित अन्य संतों के सानिध्य में निशान चढ़ाया गया। साथ ही ग्राम बड़ी खेड़ी छोटी खेड़ी लो रास खुर्द बावड़ीखेड़ा एवं आसपास के समस्त ग्रामवासी गण एवं समिति के सदस्य गण भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पहलवान देवकरण मालवीय द्वारा सभी संतों का शाल, श्रीफल से सम्मान भी किया गया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।