Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

Sehore News : उधार दिए पैसों के लिए दबाव बनाता था, दोस्त ने ही कर दी हत्या

सीहोर जिले की श्यामपुर थाना पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश,

सीहोर। एक लाख 50 हजार रूपए उधार दिए थे। पैसों को लेकर अक्सर दोस्त उलटा-सीधा बोलता था। इससे परेशाान होकर दोस्त ने ही हत्या करने की योजना बनाई। योजना अनुसार हत्या कर दी। इसके बाद मामला श्यामपुर पुलिस थाने में दर्ज हुआ। श्यामपुर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया। ये जानकारी पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने दी।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि 20 फरवरी 2023 को मंडी पुलिस को सूचना मिली कि लच्छू यादव के खेत में राधेश्याम बिहार कालोनी मुगीसपुर के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की मोटरसाइकिल व कपड़े से उसके परिजन द्वारा दीपक वर्मा पिता विनोद वर्मा उम्र 22 साल निवासी हसनाबाद थाना कोतवाली सीहोर के रूप में पहचान किया। सूचनाकर्ता शुभम वर्मा की सूचना पर मर्ग कायम कर प्रथम दृष्टया हत्या का मामला पाए जाने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कमांक 51/2023 धारा 302 भादवि कायम किया गया है। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए जांच के निर्देश दिए गए। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेही संजय वर्मा पिता लक्ष्मीनारायण वर्मा उम्र 24 साल निवासी ग्राम खंडवा थाना श्यामपुर जिला सीहोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पैसों के लिए बुलाया और कर दी हत्या-
अनुसंधान के दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपी संजय वर्मा को मृतक दीपक वर्मा ने 1 लाख 50 हजार रूपए उधार दिए थे। उधारी के पैसे वापस लेने के लिए दीपक बार-बार दबाव बना रहा था एवं उल्टा सीधा बोलता था। इसी से परेशान होकर दीपक वर्मा को जान से मारने के लिए आरोपी संजय ने योजना बनाई। इसके बाद 19 फरवरी 2023 को दीपक ने पैसों के लिए फोन किया तो आरोपी ने मृतक दीपक को प्लान के मुताबिक चौपाल सागर पर मिलने का कहकर बुला लिया। जब दीपक चौपाल सागर आया तो दीपक पहले से ही शराब के नशे में था, जिसका लाभ उठाकर आरोपी संजय वर्मा ने उसे गुमराह कर राधेश्याम विहार कालोनी मुगीसपुर के पास खाली पड़े खेत (घटना स्थल) पर ले गया और शराब के नशे में होने से उसे आराम करने का कहकर खेत में लैटने को बोला। जैसे ही दीपक खेत में लेटा तो आरोपी ने प्लान के मुताबिक उसकी हत्या करने के उद्देश्य से खेत में ही पड़े पत्थर से चेहरे को कुचलकर उसकी हत्या कर दी और पूर्व में सुनियोजित तरीके से लिखा गया पत्र कमर में लपेटते हुए कपड़े में फंसा दिया और मृतक की बाइक को वही पटककर, अपनी बाइक से घर आ गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि हरिसिंह परमार, सउनि देवी प्रसाद सैनी, भूपेन्द्र सिंह, सुशील साल्वे, योगेश भावसार, अतुल सिंह परिहार, अभिषेक गोस्वामी, रामविलास जाट, नीरज गुर्जर, अश्विनी वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Endast ett geni kan upptäcka ett djur på en Tre skillnader mellan Sök den Bara de med "örnblick" kan Только настоящий Шерлок сможет найти конверт в рисунке за Det finns ett allvarligt fel i denna Bara de med Upptäck ett grovt fel inom 5 sekunder: en snabb