नए साल में बदलेगी कुछ अफसरों की पोस्टिंग, आईपीएस अवार्ड से बदलेगी व्यवस्था
भोपाल
भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम की कमान एक जनवरी से एडीजी रैंक के अफसर के पास होगी। वहीं नए साल में कुछ अफसरों की पोस्टिंग भी यहां पर बदल जाएगी। इसको लेकर अभी से मंथन शुरू हो गया है। पुलिस मुख्यालय एक बार फिर इसमें लग गया है कि यहां पर एडिशनल सीपी के पद पर किन-किन अफसरों को पदस्थ किया जा सकता है।
मंगलवार को आईपीएस अफसरों की होने जा रही डीपीसी के बाद एक जनवरी को कई अफसर पदोन्नत होने जा रहे हैं। जिसमें भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर का नाम भी शामिल हैं। वर्ष 1997 बैच के देउस्कर एक जनवरी को आईजी से एडीजी के पद पर पदोन्नत हो जाएंगे। वे भोपाल के सीपी हैं। उनके पदोन्नत होते ही भोपाल में सीपी एडीजी रैंक के हो जाएंगे।
वहीं एडिशनल पुलिस कमिश्नर इरवाद वली भी एक जनवरी को डीआईजी से पदोन्नत होकर आईजी हो जाएंगे। ऐसे में उनका तबादला भोपाल पुलिस कमिश्नरेट से कहीं और किया जा सकता है। उनकी जगह पर यहां पर डीआईजी रैंक के अफसर को एडिशनल पुलिस कमिश्नर की कमान सौंपी जा सकती है। भोपाल और इंदौर में एडिशनल पुलिस कमिश्नर के पद पर डीआईजी रैंक के अफसर पदस्थ रह सकते हैं।
भोपाल में अभी एडिशनल डीसीपी के पद पर पदस्थ रामजी श्रीवास्तव को 31 दिसंबर से पहले आईपीएस अवार्ड होना है। उनके आईपीएस बनते ही वे डीसीपी के पद की पात्रता वाले अफसरों में शुमार हो जाएंगे। ऐसे में उन्हें भी या तो डीसीपी के पद पर पदस्थ करना होगा या फिर उनका तबादला किसी अन्य जगह पर किया जा सकता है।