Newsआष्टामध्य प्रदेशसीहोर

आष्टा थाना में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक, त्यौैहारों को लेकर हुई चर्चा

आष्टा। नगर के सिटी थाना स्थित परिसर में नगर निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने शांति समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा, जनपद प्रतिनिधि सोनू गुणवान सहित अनुविभागीय अधिकारी आनंद सिंह राजावत, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहन सारवान, सीईओ जनपद अमित व्यास, तहसीलदार शैलेंद्र द्विवेदी, नगर पालिका सीएमओ एनके परसानिया सहित नगर के पार्षद जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार मौजूद रहे। हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट ने आने वाले दिवस में होली का त्यौहार मनाए जाने हेतु अपनी बात रखते हुए कहा कि नगर में लगभग 90 स्थानों पर होलिका दहन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नगर पालिका द्वारा उक्त स्थल पर मिट्टी एवं लाइट की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उसके पश्चात क्षेत्र में गर्ल चौराहे पर जत्रा का आयोजन होगा, जिसकी व्यवस्था के बारे में जानकारी दें। शीतला सप्तमी का त्यौहार पड़ेगा, जिस पर भी पुलिस व्यवस्था एवं लाइट व्यवस्था करने की बात कही गई। इसी दरमियान 8 तारीख को शबे बरात रहेगी, जिसके बारे में चांद मियां ने बताया कि शबे बरात को मुस्लिम धर्मावलंबी कब्रिस्तान में जाएंगे, जहां पर उचित प्रकाश की व्यवस्था की जाना चाहिए। साथ ही आवागमन के लिए रास्तों पर खड़े वाहनों को व्यवस्थित रूप से लगवाया जाए। 9 से 11 मार्च तक जैन समाज का कार्यक्रम रहेगा, जिसमें लगातार जुलूस रहेंगे। इसके अलावा 11 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के भी आने की संभावना व्यक्त की गई है। होली के दरमियान पंडित प्रदीप मिश्रा भी होली में शामिल हो सकते हैं। उक्त समस्त आयोजनों के लिए अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहन सारवान ने प्रशासनिक व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी, वही मांगे गए सुझाव में समाजसेवी अनोखी लाल खंडेलवाल ने अस्पताल चौराहे पर हो रहे अतिक्रमण के बारे में अपनी बात कही। साथ ही आवारा मवेशियों से होने वाली परेशानियों से प्रशासन को अवगत कराया, जिन्हें व्यवस्थित करने की बात कही। नगरपालिका विधायक प्रतिनिधि राय सिंह मेवाड़ा ने नगर पालिका द्वारा सभी धर्मों के लोगों के लिए व्यवस्था बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि होली, शबे बरात, जैन समाज जुलूस आदि की व्यवस्था में नगर पालिका द्वारा पूरा सहयोग कर व्यवस्था बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। होली के दरमियान 5 दिन चलने वाले आयोजन में 10 से 15 मिनट प्रतिदिन नल भी नगर पालिका द्वारा चलाए जाने की बात सामने आई। विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी त्यौहार हम लोग मिलजुल कर मनाते आए हैं। आने वाले समय में भी त्यौहारों को और अच्छे ढंग से मनाते हुए सभी लोग अपने-अपने त्यौहारों को मनाते हैं। एक-दूसरे का सहयोग करते हुए त्यौहारों को मनाना चाहिए। जिन लोगों को रंग से इतराज हो उन्हें कृपया जबरदस्ती रंग ना लगाएं और ना ही खतरनाक रंगों का उपयोग करें। फाइल और कीचड़ से भी होली ना खेले। जनपद सीईओ अमित व्यास ने जानकारी दी कि समूह की महिलाओं द्वारा हर्बल कलर तैयार करवाया जा रहा है, जिससे नगर में होली मनाई जाएगी। उक्त बैठक में नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, वार्ड पार्षदों सहित पुलिस, विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित नगर मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, कृपाल पटाडा, हिजफुर रेहमान भैया मियां, जाहिद गुड्डू चांद मियां, पार्षद प्रतिनिधि रईस भाई, तेज सिंह राठौर, राजेंद्र सिंह मुरावर, कमल ताम्रकार, सुभाष नामदेव, रवि शर्मा, निलेश खंडेलवाल, पवन सुराणा, पंकज नाकोडा, पवन पाठक, गुलाब बाई ठाकुर सहित अनेकों जन मौजूद रहे। अंत में आभार थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button