
आष्टा। मप्र आदिवासी विकास परिषद के नेतृत्व में प्रदेशभर में भगौरिया हाट मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत आदिवासी परिषद के जिलाध्यक्ष सुनील कटारा के आव्हान पर आष्टा तहसील के ग्राम सिद्दीगंज में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 3 मार्च से 6 मार्च तक भगौरिया हाट मनाया जाएगा। सुनील कटारा ने बताया कि सिद्दीगंज में 3 मार्च से 5 मार्च तक श्यामपुरा, वहीं 6 मार्च को भगौरिया हाट आदिवासी संगठन जयस, आदिवासी विकास परिषद एवं आदिवासी समाज के वरिष्ठ लोगों के तत्वावधान में भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग हिस्सा लेंगे। श्री कटारा ने बताया कि समाज का यह एक बड़ा हाट है, जो प्रतिवर्ष मनाया जाता है। समाज के सभी लोग इकठ्ठा होते हैं और बीते वर्ष हुए लड़ाई- झगड़ा, कहासुनी आदि एक-दूसरे को गले मिलकर पुष्पमाला पहनाकर माफ कर देते हैं और पुनः नए जीवन के साथ भाईचारा और एकता के साथ रहने की शुरूआत करते हैं। आदिवासी परंपराओं को निर्वहन करने, प्रकृति की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं। सुनील कटारा ने समाज के लोगों से अपील की है कि सभी आयोजन में समय पर आकर सफल बनाएं। इस आयोजन में मुख्य रूप से आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सुनील कटारा, जिला महिला अध्यक्ष जनपद सदस्य गुलाबबाई ठाकुर, पूर्व सरपंच दयाराम डुडवे, लखन, जीवन, कैलाश रावत पूर्व सरपंच, मुकेश मुजालदे, दिलीप सोलंकी उपसरपंच, साहीसिंह, नवलसिंह, पठानसिंह, रेवाराम खरतिया, शिवलाल खरतिया, अनिल, निर्भय सिंह, दीपक बारेला, शिवा बारिया, सुनील सरपे, सुखदेव भावसर, दीपक काजले, अशोक काजले, रिंकु बारेला, गजराज सिंह भिलाला, रूपसिह डुडवे, कमल नेता, दिनेश गुजरिया, आदिवासी समाज के पटेल एवं पुजारा, समाज के वरिष्ठजनों के साथ समाज के सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।