देश

 केजरीवाल को घोटाले का सरगना बताकर बीजेपी सड़कों पर उतरी, मांगा इस्तीफा

नई दिल्ली । दिल्ली में कथित शराब घोटाले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घेराबंदी तेज कर दी है। सोमवार को भाजपा ने दिल्ली में कई जगहों पर प्रदर्शन करते हुए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है। बीजेपी ने केजरीवाल को घोटाले का मुख्य सरगना बताया है। 
पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लक्ष्मी नगर, सीलमपुर, आश्रम, चिराग दिल्ली और जामा मस्जिद इलाके में एकत्रित। हाथ में पोस्टर बैनर लिए नेताओं ने दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इन पोस्टरों पर लिखा था कि दिल्ली सरकार में घोटालों का खेल, मनीष सिसोदिया चले जेल! बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अगुआई में हुए प्रदर्शन में बैनर पर लिखा था कि  शराब घोटाले के सरगना केजरीवाल, इस्तीफा दो-इस्तीफा दो।
भगवा दल ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के मंत्री पद से इस्तीफे को सच और पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत बताया है। दोनों मंत्रियों के इस्तीफे की खबर आने से पहले भाजपा ने कहा था कि वह जनता के बीच जाकर बताएगी कि कैसे शराब के जरिए दिल्ली में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ की साजिश रची गई। इस बीच आम आदमी पार्टी ने भी जनता के बीच जाकर अपना पक्ष रखने की बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button