देश
Accident : राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर इनोवा गाड़ी ने करीब 10 लोगों को कुचला,5 की मौत..
शिमला | कालका शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर धर्मपुर के समीप एक इनोवा गाड़ी ने करीब 10 लोगों को कुचल डाला। इनमें से करीब 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई सभी घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लाया जा रहा है। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है वहीं इनोवा गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।मृतकों में अधिकतर लोग यूपी व बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं सुबह के समय यह लोग मजदूरी के लिए पैदल गुजर रहे थे इस दौरान अचानक से एक इनोवा गाड़ी इन लोगों के ऊपर से गुजर गई। थाना धर्मपुर पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।