बिज़नेस

मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार,सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 17150 के पार पहुंचा..

घरेलू शेयर बाजार में बुधवार के दिन हरे निशान में कारोबार की शुरुआत हुई। दो दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में 500 अंकों तक चढ़ा। वहीं निफ्टी भी 17150 के पार पहुंच गया है। फिलहाल सेंसेक्स 461.17 (0.80%) की बढ़त के साथ 58,361.36 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं निफ्टी 132.80 (0.78%) अंकों की बढ़त के साथ 17,176.10 अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। इंडसइंड बैंक और मारुति सुजुकि के शेयरों में दो-दो प्रतिशत की बढ़त दिखी है।बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान बाजार की तेजी में पीएसयू बैंकिंग स्टॉक, आईटी, ऑटो और मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिख रही है। वहीं, निफ्टी में मारुति, अदानी एंटरप्राइजेज और एशियन पेंट्स के शेयर 2-2% की मजबूती के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Secretele coacerii perfecte a macroului: evitați principala De ce glazura crapă