
आष्टा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा नगर मंडल के जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 18 स्थित सांई काॅलोनी में शिविर लगाकर नागरिकों को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा एवं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में शासन द्वारा लाड़ली बहनों को आर्थिक सहयोग पहुंचाकर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की है, जिसके तहत 23 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की महिलाओं को प्रत्येक माह 1000 रूपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में डाली जाएगी। विधायक प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने सूक्ष्मता से योजना से संबंधित समस्त दस्तावेजों की जानकारी देते हुए बताया कि लाभ लेने के लिए सबसे पहले समग्र आईडी को आधार एवं मोबाईल नंबर से लिंक होना आवश्यक है, वहीं बैंक खाता भी आधार एवं डीबीटी से लिंक होना जरूरी है। प्रदेश सरकार अपने नागरिकों के लिए अलग-अलग तरह के योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है इसी के तहत लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की है। यह योजना मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के महिलाओं को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए शुरू की है, इसलिए कई लोग इस लाडली बहन योजना के बारे में जानना चाहते हैं। इन्हीं सबको दृष्टिगत रखते हुए नगर के वार्डो में शिविर के माध्यम से नागरिकों को योजना से संबंधित आवश्यक जानकारी दी जा रही है।
चरणों में होगा योजना का क्रियान्वयन – श्री मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त योजना का क्रियान्वयन चरणवार होगा। जैसे आवेदन प्राप्ति 15 मार्च, आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 1 मई को अंतिम सूची जारी होगी, वहीं अंतिम सूची पर आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि 1 मई से 15 मई तक निर्धारित की गई है। आपत्ति निराकरण हेतु अवधि 16 से 30 मई तक, अंतिम सूची जारी करने की दिनांक 31 मई सुनिश्चित की गई है तथा धनराशि प्राप्त करने की तिथि 10 जून रहेगी।
क्या है लाड़ली बहना योजना : विधायक प्रतिनिधि श्री मेवाडा ने यह भी बताया कि लाडली बहन योजना एक सरकारी योजना है जिसके अंतर्गत उन सभी महिलाओं और लड़कियों को हर महीने 1000 रूपये प्रदान किए जाएंगे। यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें अपने लक्ष्य पर ध्यान देने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले पैसे महिलाएं अपना करियर बनाने में लगा सकती हैं जिससे कि उन्हें अपने शिक्षा से संबंधित या उनके करियर से संबंधित काफी ज्यादा मदद मिलेगी। शिविर में विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, नवदीप कौर, संध्या बजाज, भगवती सोनी, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, जुगलकिशोर मालवीय, तेजपाल मुकाती, विशाल चैरसिया, देवकण पहलवान, हरदेव मेवाड़ा, संगीता शर्मा विजय मेवाड़ा भी उपस्थित थे