Newsमध्य प्रदेशसीहोर

हाथ से हाथ जोडो अभियान- युवाओं को कांग्रेसी विचारधारा से जोड़ रहे शशांक सक्सेना

सीहोर। कांग्रेस का हाथ से हाथ जोडो अभियान जिलेभर में जारी है। जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता शशांक सक्सेना अभियान को सार्थक बनाने ग्रामीण क्षेत्रों में काफी सक्रिय हैं। वह सीहोर विधानसभा के गांवों में घर-घर जाकर लोगों से मिलकर कांग्रेस की विचारधारा और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा निकाली गई भारत जोडो यात्रा का मूल संदेश जनमानस तक पहुंचा रहे हैं। खास तौर से युवाओं को वह अभियान के माध्यम से जोडकर कांग्रेस की विचारधारा के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
गुरूवार को शशांक सक्सेना के नेतृत्व में अभियान को लेकर ग्राम छतरपुरा और चरनाल में युवाओं की ग्रामीणजनों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में करीब 12 पोलिंग बूथ के युवा कार्यकर्ता शामिल रहे। जिन्हें संबोधित करते हुए श्री सक्सेना ने कहा कि सत्तारूढ भाजपा लोगों को बांटने की बात करती है, लडाने की बात करती है जबकि कांग्रेस प्रेम, सदभाव, भाईचारे और अपनेपन की बात करती है। कांग्रेस ने इस देश में लोगों को जोडकर रखा लेकिन आज वैमनस्यता की राजनीति की जा रही है। जब हम रोजगार और विकास की बात करते हैं तो भाजपा के लोग आपसी टकराव और धार्मिक उन्माद की बात करते हैं। वोट पाने के लिए कांग्रेस ने कभी छिछली राजनीति नहीं की। कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के चलते आज हरेक व्यक्ति परेशान है। राहुल गांधी की भारत जोडों को आमजन का भरपूर समर्थन मिला है। क्योकि वह हमेशा प्रेम और सदभाव की बात करते हैं। कहा कि सीहोर विधानसभा क्षेत्र में पार्वती नदी पर बंधान बनाया जा रहा है जिसमें किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई हैं लेकिन कई किसान आज भी मुआवजे से वंचित हैं वहीं सिंचित जमीनों होने पर भी असिंचित दर्शाकर अनेकों किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया है। शशांक सक्सेना ने कहा कि कांग्रेस किसानों के अधिकारों की लडाई हमेशा लडती रही है। इस मुददे को लेकर आगामी समय में ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान युवाओं ने शशांक सक्सेना के साथ मिलकर कांग्रेस की विचारधारा से जुडने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में सीहोर ग्राम छतरपुरा, मानपुरा, रावतखेडा, मोतीपुरा, आछापुरा, चरनाल, काकूखेडी, सांकला, मरहेठी, अरनिया सुल्तानपुरा, पीलूखेडी सहित दर्जनों गांवों के लोग शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button