मध्य प्रदेश

पूर्व विधायकों के स्‍नेह मिलन सम्‍मेलन में बोले कैलाश विजयवर्गीय – हम अभूतपूर्व विधायक

भोपाल ।    अरेरा हिल्‍स पर स्‍थित विधानसभा भवन के मानसरोवर सभाकक्ष में आज प्रदेश के पूर्व विधायकों का स्‍नेह मिलन सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। विधानसभा अध्‍यक्ष गिरीश गौतम द्वारा बुलाए गए इस सम्‍मेलन में बड़ी संख्‍या में पूर्व विधायक शामिल हुए हैं। सम्‍मेलन सुबह 11 बजे शुरू हुआ। विधानसभा अध्‍यक्ष ने गिरीश गौतम ने मंच पर उपस्थित पूर्व विधायकों का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। सम्‍मेलन के दौरान पूर्व विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विधानसभा की गरिमा बनाना पक्ष और विपक्ष दोनों का काम है। दुर्भाग्य से विधानसभा कम चल रही है। हम अभूतपूर्व विधायक हैं, अभी भी सकारात्मक काम कर सकते हैं। अध्यक्ष जी, हमें अभी भी कुछ काम दीजिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के घरों को ही मानीटरिंग जैसे अन्य कार्य दे सकते हैं।

पूर्व विधायक जसवंत सिंह ने कहा कि जितना वर्तमान अध्यक्ष ने हमें दिया, उतना पहले कभी नहीं मिला। पेंशन बढ़ाने, टोल टैक्स में राहत सहित अन्‍य मांगें अध्यक्ष को बता चुके हैं। हमारे अध्यक्ष उन्हें पूरा करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। वर्तमान और पूर्व विधायकों की इतनी आलोचना होती है, जितनी डाकुओं की भी नहीं होती। हमारी कोई मांग आई और आलोचना शुरू। लोग कहते हैं, इतनी पेंशन तो मिल रही है। डाकुओं को सुविधाएं दे रहे हैं। अमेरिका से आए पेंथरों (चीता) के लिए अभयारण्य बना रहे हैं। उसमें कोई फिजूलखर्ची नहीं होती। विधायकों को सुविधाएं देने में फिजूलखर्ची है। 75 साल में देश-प्रदेश ने तरक्की की। प्रजातंत्र का एक ही स्थंभ है। विधायिका यदि बिगड़ी तो सब बिगड़ जाएगा। पाकिस्तान जैसे हालात हो जाएंगे। दूसरा योगदान मीडिया का है।

पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह सिसौदिया ने कहा- हम वादा करते हैं हमें विधायक बनवा दो, सदन की गरिमा ठीक कर देंगे। कई पूर्व विधायकों को परिवार से छोड़ दिया। उन्हें आपने पेंशन दी तो वे आपको ही सबकुछ मानते हैं। पूर्व विधायक को साल में एक-दो बार जिला प्रशासन ही सम्मान से बुला ले।

डा. गौरीशंकर शेजवार ने सुझाव दिया कि पूर्व विधायक मंडल और पूर्व विधायक परिषद एक हो जाएंगे तो हमारा बल बढ़ेगा। मांगें भी सुनी जाएंगी। पूर्व विधायकों को लेकर विधानसभा विनम्र। इतना सम्मान और कहीं नहीं मिलता। जिला योजना समिति में पूर्व विधायकों को आमंत्रित सदस्य बनाया जा सकता है। इससे हमें भी सम्मान मिलेगा।

पूर्व विधायक नारायण सिंह केसरी ने कहा कि मैं विधानसभा में पर्चे बांटता था। कोई रोकता टोकता नहीं था। आज तो विधानसभा की भव्यता देखते बनती है। फूलचंद वर्मा के देहांत पर परंपरा तोड़ी गई। कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद ऐसा हुआ। अंतिम समय में सम्मान क्यों काटा गया। ऐसे अधिकारी पर कार्रवाई होनी चाहिए। तीन पुलिस वाले डंडे लेकर गार्ड आफ आनर के लिए भेज दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button