भोपालमध्य प्रदेश
सरकारी दफ्तरों पर बिजली के 551 करोड़ बकाया
भोपाल । विधायक आरिफ मसूद के सवाल के जवाब में मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने विधानसभा में लिखित जानकारी दी। भोपाल जिले के सरकारी कार्यालयों पर बिजली कंपनियों के 551 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है। यह बिल 4117 बिजली कनेक्शनों पर बाकी है। नगर निगम भोपाल पर 6 करोड 17 लाख रुपए बिजली का बिल बकाया है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा, कि बकाया बिलों का भुगतान ना होने पर नियमों के तहत बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई विद्युत कंपनियां करती हैं।