देश
20 साल से एक ही कमरे में रह रहे थे भाई बहन
अंबाला । हरियाणा राज्य के अंबाला जिले के बोह में सगे भाई बहन 20 साल से एक ही कमरे में रह रहे थे। वह घर से बाहर नहीं निकलते थे। मल मूत्र भी उसी कमरे में करते थे।दोनों का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था। भाई अनिल शर्मा खाना कहीं से भी उठाकर ले आता था। इस परिवार में एक के बाद एक तीन सदस्यों की मौत हो गई। जिसके कारण यह भाई-बहन अपना मानसिक संतुलन खो चुके थे। इनका नाम इंदु शर्मा और भाई का नाम अनिल कुमार शर्मा है।
इसकी सूचना मिलने पर एक सेवाभावी संस्था ने इन्हें उस कमरे से बाहर निकाला। दोनों को लुधियाना के अस्पताल में भर्ती कराया। संस्था के फाउंडर गुरप्रीत सिंह के अनुसार पटियाला निवासी पम्मा ने भाई बहन का वीडियो बनाकर संस्था को भेजा था। उसके बाद संस्था ने रेस्क्यू करके उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।