प्याज के साथ कर रहे थे अफीम की खेती, पुलिस ने दबोेचा

आष्टा। प्याज के साथ में मादक पदार्थ अफीम की खेती करने का मामल सामने आया है। इसमें सीहोर जिले की थाना पार्वती पुलिस ने कार्रवाई करके बड़ी मात्रा में अफीम डोडा सहित पौधेे जप्त किए हैं। पार्वती पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6500 पौधे अवैध मादक पदार्थ डोडा जिनकी कीमत करीब 18 लाख रूपए बताई जा रही है, इन्हें जप्त किया है।
सीहोर जिले में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश, एएसपी गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी आष्टा मोहन सारवान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श को थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों का व्यापार, विक्रय, खेती व निर्माण करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। इसी क्रम में थाना पार्वती पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग कर मुखबिर तंत्र सक्रिय कर मादक पदार्थ अफीम डोडा की अवैध खेती कर व्यापार करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्रवाई की गई। पुलिस ने 94 किलो 500 ग्राम किमती करीब 18 लाख रूपए का डोडा चूरा बरामद किया।
ये है घटनाक्रम-
दिनांक 17 मार्च 2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम गोपालपुर में तालाब की पाल के नीचे बंदावला वाले कुंए के पास खेत में राजेन्द्र पिता हिम्मत सिंह अवैध रूप से मादक पदार्थ औषधि का पौधा लगाकर खेती कर रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु वैधानिक कार्रवाई हेतु पुलिस टीम गोपालपुर रवाना हुए। पुलिस द्वारा प्रारंभिक वैधानिक कार्यवाही कर थाना प्रभारी पार्वती मय हमराह बल व स्वतंत्र साक्षियों के ग्राम गोपालपुर में तालाब की पाल के नीचे बंदावला वाले कुंए के पास खेत पर पहुंचे। यहां पर एक व्यक्ति दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे खेत के बारे में पूछने पर स्वयं का होना बताया तथा उक्त व्यक्ति के खेत में लहसून प्याज की खेती के बीच में दो तीन क्यारियों में गीला हरा मादक पदार्थ औषधि के पौधे लगा हुआ मिलने पर उक्त पौधे अफीम के पौधे जैसा होना पाया जाने से जो आरोपी से उक्त के संबंध में पुछने पर अवैध रूप से खेती करना बताया। आरोपी के खेत से कुल 6500 पौधे अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा के कीमती करीबन 18 लाख रूपए के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मादक पदार्थ की खेती करने वाला आरोपी राजेन्द्र पिता हिम्मतसिंह जाति सैंधव उम्र 40 वर्ष निवासी गोपालपुर थाना पार्वती जिला सीहोर है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी पार्वती उनि विक्रम आदर्श, सउनि लोक सिंह मरावी, नागेन्द्र शर्मा, जगदीश, अंभुनाथ पांडे, अशोक, राजकुमार, रामबाबु, ज्ञानसिंह, अनिल, सोमपाल, राजकुमार, दुर्गाप्रसाद, अनिल, सचिन, गोविन्द, रंजना, रितु, हिरामणी, मानसिंह, आत्माराम व थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।
अलग-अलग कारणों से दो लोगोें नेे फांसी लगाई-
आष्टा थाना क्षेेत्र एवं जावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दो लोगों ने अलग-अलग कारणोें से फांसी लगाकर जान दे दी। पहला मामला जावर थाना क्षेत्र का है। यहां के अरविंद पिता कृपाल सिंह उम्र 24 साल जाति सेंधव निवासी फुडरा ने रात्रि करीब 11 बजे अपने खेत पर जाकर फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि वह किसी बीमारी से परेशान था और इसी कारण से उसने खेत में नीम के पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। इसकी सूचना परिजनों को घटना दिनांक से अगले दिन 20 मार्च को सुबह 6 बजे मिली, जब गांव के लोगों ने देखा और उसके परिजन को बताया। इसके बाद परिजन खेत पर पहुंचे औैर अरविंद को सिविल अस्पताल आष्टा लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जावर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया एवं मामले की जांच में जुट गई है। इधर थाना पार्वती के अंतर्गत 58 वर्षीय राजेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद पार्वती थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं मामले की जांच में जुट गई।