Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

लाडली बहना योजना: यहां लगेेंगे पात्र महिलाओं के फॉर्म भरवाने कैम्प

सीहोर। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए महिलाओं के आवेदन 25 मार्च से प्रारंभ किए जाएंगे। लाडली बहना योजना के लिए वार्ड स्तर पर पात्र महिलाओं के फॉर्म भरवाने के लिए नगर परिषद नसरूल्लागंज के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सभी वार्डों में कैम्प लगाने की तिथियां निर्धारित कर अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। आवेदन 25 मार्च से 30 अप्रैल तक नगर परिषद कार्यालय में जमा किए जाएंगे। इसके साथ ही सभी वार्डों में कैम्प लगाकर भी आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। नसरुल्लागंज में लाडली बहना योजना के आवेदन फॉर्म भरवाने के लिए कैंप 25 एवं 27 मार्च को आईटीआई कॉलोनी, तलैया स्कूल के पास, महेंद्र भैया के घर के पास, सुदामापुरी, साई मंदिर के पास तथा 29 एवं 31 मार्च को बिजली ऑफिस के पास, डॉक्टर चक्रवर्ती के पास, गुड़ बाजार गणेश मंदिर के पास, शर्मा किराना के पास एवं किसान मोहल्ले में लगाया जाएगा। इसी प्रकार 5 एवं 6 अप्रैल को मानव सेवा आश्रम सद्दाम कॉलोनी मस्जिद के पास जामा मस्जिद के पास, राधेश्याम कॉलोनी आंगनबाड़ी के पास तथा रिषी नगर राधा-कृष्ण मंदिर के पास तथा 10 एवं 11 अप्रैल को किसान मोहल्ला, काजी कॉलोनी, उर्दू मीडियम स्कूल के पास, सब्जी बाजार टंकी के पास, गोपाल पटेल कॉलोनी में लगाया जाएगा। यह कैम्प 12 एवं 13 अप्रैल को मिलन गार्डन के पास, पार्षद के घर के पास, गणेश चौक के पास तथा 17 एवं 18 अप्रैल को छोटा बाजार, अनीस भाई की चक्की के पास, रामस्वरूप पंवार के घर के पास, 19 एवं 20 अप्रैल को साईं चौराहा, मुन्ना कॉलोनी भंवर दादा के घर के पास, 24 एवं 25 अप्रैल को चांदनी गार्डन, मछुआ कॉलोनी में, 27 एवं 28 अप्रैल को वार्ड क्रमांक-11 के पार्षद कार्यालय में, 28 एवं 27 अप्रैल को नर्मदा कॉलोनी आंगनबाड़ी के पास लगाया जाएगा।
अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई-
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए महिलाओं के आवेदन 25 मार्च से प्रारंभ किए जाएंगे। लाडली बहना योजना के लिए वार्ड स्तर पर पात्र महिलाओं के फॉर्म भरवाने के लिए नगर परिषद नसरूल्लागंज के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा 25 मार्च से 30 अप्रैल को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक लगने वाले कैंपों में आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। कैम्प में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए राजस्व उपनिरीक्षक शहजाद खान को संपूर्ण व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार उपयंत्री दीपक यादव एवं मयंक अरोरा को सौंपे गए वार्ड अनुसार अपनी निगरानी में कैम्प को सुचारू रूप से संचालित कराने तथा कैम्प की जानकारी एकत्रित करने, विष्णुप्रसाद यादव को कैंप स्थल पर लाइट, टेंट, टेबल, कुर्सी की व्यवस्था करने, गणेश मांझी को कैंप स्थल पर उचित पेयजल व्यवस्था करने तथा सफाई दरोगा अशरफ खान को कैंप स्थल पर उचित साफ-सफाई व्यवस्था करने के लिए ड्यूटी लगाई गई है।
आवेदन भरवाने बुधनी में लगेंगे कैम्प-
लाडली बहना योजना के आवेदन प्राप्त करने के लिए बुधनी में कैम्प 25 एवं 26 मार्च को शासकीय स्कूल बेरखेड़ी, सामुदायिक भवन, अटल असामुदायिक भवन में लगाया जाएगा। इसी प्रकार 27, 28 एवं 29 मार्च को गुरुआ बाबा मंदिर के पास, हनुमान मंदिर बुधनी, 29 एवं 30 मार्च को कार्तिकेय उद्यान, 30, 31 मार्च एवं 1 अप्रैल को आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक-13 में, 30 एवं 31 मार्च को नगर परिषद कार्यालय में, 31 मार्च एवं एक अप्रैल को गडरिया नाला बुधनी, 1,2, एवं 3 अप्रैल को राधाकृष्ण मंदिर, 2,3 एवं 4 अप्रैल को वार्ड क्रमांक-14 में शासकीय स्कूल के सामने, फिल्टर प्लांट तथा 5 एवं 6 अप्रैल को वार्ड क्रमांक-15 में आंगनबाड़ी केन्द्र पर लगाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button