सीहोर नगर पालिका ने किया ‘विकास’ के लिए 318 करोड़ का बजट पेश
25 करोड़ में बनेगा नया बस स्टैंड, पेयजल, सीवेज और सीवन नदी के सौंदर्यीकरण पर खर्च होगें 69 करोड़

सीहोर। नगर पालिका द्वारा 318 करोड़ के रुपए का बजट पेश किया गया है। बजट में शहर के सौंदर्यकरण सहित अन्य विकास कार्यों के लिए अलग-अलग मद में अलग-अलग राशि निर्धारित की गई है। नगर पालिका ने बजट में नागरिकों की हर सुविधा का ध्यान रखा है। करीब 318 करोड़ से अधिक के बजट में सबसे ज्यादा 69 करोड़ अमृत योजना मिशन 2.0 के तहत खर्च होंगे। यह राशि पेयजल, सीवेज और सीवन नदी के सौंदर्यीकरण पर खर्च होंगी।
सोमवार को नगर पालिका के सभाकक्ष में प्रस्तावित बजट वित्तीय वर्ष 2023-24 को सर्वसम्मति से पेश किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष बजट में 75 करोड़ रुपए की वृद्धि की गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आशीर्वाद से शहर को महानगर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। बजट बैठक के दौरान सभापति अजय पाल राजपूत, नगर पालिका सीएमओ योगेंद्र पटेल, उपाध्यक्ष विपिन सास्ता, कार्यपालन यंत्री रमेश वर्मा, कार्यालय अधीक्षक चंद्रप्रकाश राठौर, समस्त पार्षद के अलावा पत्रकारगण और क्षेत्रवासी शामिल थे। जिन्होंने शहर के अरबों रुपए के इस बजट को सर्व सम्मिति से हर्ष व्यक्त करते हुए पूरे हर्ष के साथ अपना समर्थन किया।
इन विकास कार्यों को बजट में दी गई प्राथमिकता –
नगर पालिका द्वारा पेश किए बजट में कई विकास कार्यों को प्राथमिकता से करने पर जोर दिया गया है। इसमें पानी की लाइन के साथ सीवर लाइन बिछाने के अलावा पार्कों का सौंदर्यीकरण, घाटों का नवनिर्माण, डामरीकरण कार्य, आडोटोरियम हाल, नवीन बस स्टैंड निर्माण पर करीब 25 करोड़, जिम/स्विमिंग पूल निर्माण, शहर में स्टेडियम निर्माण, ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन ट्रंचिंग ग्राउंड, नवीन कार्यालय भवन ग्रीन ब्लिडिंग, सोलर प्लांट, शहीद स्मारक सौंदर्यीकरण, मुख्यमंत्री घोषणा से विकास कार्य, ट्रंचिंग ग्राउंड में लीगेसी वेस्ट का बायोरेमेडियेशन और नवीन दुकान_काम्प्लेक्स निर्माण आदि किया जाना है।
सीहोर का विकास महानगर की तर्ज पर होगा –
नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि शहर को महानगर की तर्ज पर विकसित करने के लिए पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष बजट में 75 करोड़ रुपए की वृद्धि की गई है। इसके तहत विशेषकर उक्त नवीन प्रस्तावित कार्य है तथा मुख्य रूप से शहर में नवीन सड़क, नाली, जल प्रदाय, सौंदर्यीकरण और स्वच्छता आदि पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट को तैयार करने के लिए बीते दिनों शहरवासियों के अलावा जनप्रतिनिधियों और परिषद के साथियों से सलाह भी ली गई। इसी सलाह के आधार पर नगर पालिका का बजट पेश किया गया। बजट में निर्माण, सफाई, पथ-प्रकाश और पेयजल की व्यवस्था में विस्तार के लिए बल दिया गया है।
प्रस्तावित बजट वित्तीय वर्ष 2023-24 का विवरण निम्नानुसार है –
– कुल आय- 3,18,06,15,000
– कुल व्यय- 3.18,06,14,000
– शुद्ध लाभ- एक हजार रुपए
इन विकास कार्यों के लिए मिला बजट –
– सड़कों का डामरीकरण कार्य पांच करोड़ रुपए
– आडोटोरियम हॉल-पांच करोड़ रुपए
– नवीन बस स्टैंड निर्माण पच्चीस करोड़ रुपए
– जिम स्विमिंग पूल निर्माण पांच करोड़ रुपए
– शहर में स्टेडियम निर्माण पांच करोड़ रुपए
– अमृत योजना मिशन 2.0-
(अ) जल प्रदाय योजना तीस करोड़ रुपए
(ब) सीवरेज योजना पैंतीस करोड़ रुपए
(स) सीवन नदी सौंदर्यीकरण चार करोड़ रुपए
– ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन दस करोड़ रुपए
– नवीन कार्यालय भवन ग्रीन ब्लिडिंग ढाई करोड़
– सोलर प्लांट बीस लाख रुपए
– शहीद स्मारक सौंदर्यीकरण पांच करोड़
– मुख्यमंत्री घोषणा से विकास कार्य छत्तीस करोड़
– लीगेसी वेस्ट का बॉयोरेमेडियेशन दस करोड़
– नवीन दुकान-काम्प्लेक्स निर्माण दस करोड़