Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

भीषण आग से 50 एकड़ मेें खड़ा गेहूं जला, किसानोें की सूझबूूझ से 250 एकड़ का गेहूं बचा

- रेहटी तहसील की ग्राम पंचायत जहाजपुरा में हुई घटना, रेहटी, बुदनी की दमकलें मौकेे पर पहुंची

रेहटी। तहसील की ग्राम पंचायत जहाजपुरा में भीषण आग लग गई। इसके कारण 50 एकड़ से ज्यादा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। इस दौरान गांव केे किसानोें ने सूझबूझ दिखाई। किसान अपने-अपने ट्रेक्टर रोटरवेटर लेकर खेतों मेें पहुंचेे औैर खड़ी गेहूं की फसल में रोटर वेटर चलाकर आग पर काबू पानेे मेें अहम भूमिका निभाई। इधर आगजनी की सूचना मिलतेे ही रेहटी एवं बुदनी की दमकलों नेे भी मौैके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। यदि समय रहते दमकलें नहीं पहुंचती औैर किसान अपनी सूझबूझ का परिचय नहीं देते तोे गांव एवं आसपास खड़ी करीब 250 एकड़ की गेहूं की फसल जलकर खाक हो जाती है।
जानकारी केे अनुसार रेहटी तहसील मुख्यालय से समीपस्थ गांव जहाजपुरा एवं आसपास के क्षेत्र मेें अभी किसानोें के खेतों में गेेहूं की फसल खड़ी हुई है। कई जगह किसान हार्वेस्टर चलवाकर गेहूं कटवा रहे हैं तो कई जगह अभी फसलें लगी हुई हैं। इसी दौरान ग्राम पंचायत जहाजपुरा के किसानों केे खेतों में लगी गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आगजनी की सूचना मिलतेे ही क्षेत्र में दहशत भी फैल गई, क्योंकि जहाजपुरा एवं आसपास केे क्षेत्र में करीब 250 एकड़ जमीन पर अभी किसानोें की गेहूं की फसल लगी हुई है। आग की सूचना मिलतेे ही जहां बड़ी संख्या में गांव के किसान अपने ट्रेक्टरों में रोटर वेटर लगाकर खेतोें मेें पहुंचे औैर खड़ी फसल को बचाने के लिए गेहूं में रोटर वेटर चलाने लगे, ताकि बढ़ती हुई आग को रोका जा सकेे। इस दौरान रेहटी थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। इसी बीच रेहटी एवं बुदनी की दमकलों को भी सूचित किया गया। इसके बाद दोनोें जगह की दमकलों नेे मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
इन किसानों की फसलें हुई जलकर खाक-
ग्राम पंचायत जहाजपुरा के किसान रामविलास मेहरा, अरूण कुमार, विमलेश शर्मा, अर्जुन शर्मा, उषा बाई, सरोज बाई, भवानी शंकर, सीताराम सहित अन्य किसानों के खेतोें में खड़ी फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई। ये किसान अपने खेतोें में लगी हुई फसल को कटवाने की तैयारी में ही थे, लेकिन इसी बीच अज्ञात कारणोें से आगजनी की घटना हो गई। आगजनी के दौरान ग्राम पंचायत जहाजपुरा के सरपंच एवं सचिव अमर सिंह भी मौके पर पहुंचे। आगजनी मेें हुए नुकसान का राजस्व विभाग की टीम नेे मौैके पर पहुंचकर पंचनामा भी बनाया।

आगजनी में बर्बाद हुई फसलों का किसानों को मिले उचित मुआवजा : रमेश सक्सेना
सीहोर विधान सभा के ग्राम कचनारिया में मंगलवार की सुबह शार्ट सर्किट के कारण से आगजनी की घटना घटित हुई। इसमें आधा दर्जन से अिधक किसानों की खेतों में खड़ी फसल जल कर खाक हो गई है। करीब 30 एकड़ में फसल को नुकसान हुआ है। पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना मंगलवार को पीडि़त किसानों से मिले और आगजनी से प्रभावित खेतों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि आगजनी में प्रभावित फसलों का सर्वे जल्द से जल्द कराया जाए और पीडि़त किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए। किसानों को आर्थिक रूप से काफी बड़ी क्षति हुई है। इस आगजनी में 30 एकड़ क्षेत्र में खड़ी गेहूं की फसल खाक हो गई हैए इसमें इन किसानों को करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनी की लापरवाही के चलते आए दिन आगजनी की घटनाएं खेतों में घट रही हैं। ट्रांस फार्मर और अन्य विद्युत उपकरणों का मेंटनेंस विभाग सही समय पर नहीं कर रहा है। इससे आगजनी की घटनाएं घटित हो रही है। किसान वैसे ही प्राकृतिक आपदाओं से तो जूझते ही हैए लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के कारण भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। श्री सक्सेना ने कलेक्टर से मांग की है कि किसानों के हुए नुकसान की भरपाई की जाए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button