Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

नसरूल्लागंज का गौरव दिवस: मिलेगी 80 करोड़ रूपए से अधिक की सौगात

सीहोर। नसरूल्लागंज का गौरव दिवस दो अप्रैल को मनाया जाएगा। गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नगर को अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात देंगे। गौरव दिवस के अवसर पर नसरुल्लागंज में नगर के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए कुल 80 करोड़ 94 लाख रूपए के अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन तथा लोकार्पण करेंगे। इसमें 76 करोड़ 25 लाख 51 हजार रुपए की लागत के 16 निर्माण कार्यों का भूमि पूजन तथा 4 करोड़ 68 लाख 50 हजार रूपए के दो निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की गई हैं।
इन कार्यों का होगा लोकार्पण तथा शिलान्यास-
मुख्यमंत्री श्री चौहान गौरव दिवस के अवसर पर नसरुल्लागंज में नगर के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए कुल 80 करोड़ 94 लाख रूपए के अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन तथा लोकार्पण करेंगे। इसमेें 76 करोड़ 25 लाख 51 हजार रुपए की लागत के 16 निर्माण कार्यों का भूमि पूजन तथा 4 करोड़ 68 लाख 50 हजार रूपए के दो निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री नसरूल्लागंज में एक करोड़ 15 लाख रूपए की लागत से बने नवीन एसडीएम कार्यालय भवन तथा तीन करोड़ 53 लाख रूपए की लागत से बने नवीन कॉलेज भवन का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान नसरुल्लागंज में 45 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से सीएम राइज स्कूल के भवन निर्माण कार्य तथा 18 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से प्रज्जवल बुधनी अंतर्गत आईटीआई नसरुल्लागंज ग्लोबल स्कूल पार्क बनाए जाने के लिए 8 ट्रेड सेंटर के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे। इसी प्रकार 11 लाख 53 हजार रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक-3 में पक्के कुएं के पास पार्क एवं सौंदर्यीकरण कार्य, चार करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से जूनियर बालक अनुसूचित जाति छात्रावास निर्माण कार्य, चार करोड़ 81 लाख रुपए की लागत से प्रज्वल बुधनी अंतर्गत नसरुल्लागंज में रेस्ट हाउस निर्माण कार्य, 2 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से राजस्व अधिकारियों का आवास गृह निर्माण कार्य, तीन लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक-12 में बस स्टैंड के पास न्यायालय की बाउंड्री के किनारे बाहर की तरफ प्लिंथ प्रोटेक्शन कार्य, एक करोड़ 48 लाख रूपए की लागत से वार्ड क्रमांक-12 में रेस्ट हाउस रोड के पास ब्रह्माकुमारी आश्रम एवं शंभू सिंह के मकान के पास सीसी रोड बैक फिलिंग एवं नाली क्रॉसिंग निर्माण कार्य, 8 लाख 76 हजार रूपए की लागत से वार्ड क्रमांक-11 बजरंग कुटी में श्री महेश केवट के मकान से श्री शिम्पी के मकान तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान 4 लाख 65 हजार की लागत से वार्ड क्रमांक-1 में शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज वाला रोड एवं जेल मंदिर के पास से श्रीमती उर्मिला बाई के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य, एक लाख 79 हजार रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक-03 में पक्के कुए के पास विभिन्न स्थानों पर पेवर ब्लॉक कार्य, एक लाख 51 हजार की लागत से वार्ड क्रमांक-6 में पेड़ के पास ओटला निर्माण एवं छतरी तथा बेंच लगाने का कार्य, 26 लाख 84 हजार रूपए की लागत से वार्ड क्रमांक-8 में हाई स्कूल दशहरा मैदान के चारों तरफ विद्युत पोल एवं हाई मास्ट लाइटिंग कार्य, 10 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 30 में पीपल वाले बाबा का सौंदर्यीकरण, चौड़ीकरण, छत एवं ओटला निर्माण कार्य, एक लाख 57 हजार रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक-10 में शंकर राजपूत के मकान से नवीन शर्मा के मकान तक रोड के दोनों किनारे आरसीसी नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे।
रोड-शो के दौरान 28 मंचों से होगा स्वागत-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोड-शो से होते हुए गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान नगर की अनेक संस्थाओं द्वारा मुख्यमंत्री का मंच से स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम में समाजसेवियों, व्यापारियों, संघो, शासकीय-अशासकीय संस्थानों, प्रतिष्ठानों द्वारा स्वागत के लिए 28 मंच लगाए जाएंगे। गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के रोड-शो के दौरान बस एसोसिएशन, होटल व्यापारी संघ, पेस्टी साईड एसोसिएशन, इलेक्ट्रिकल्स व्यापारी संघ, फ्रूट व्यापारी संघ, शिक्षक संघ, नगर परिषद नसरूल्लागंज, राजस्व अधिकारी संघ, अभिभाषक संघ, पंचायत सचिव संघ, स्वास्थ्य विभाग संघ, मैरिज गार्डन संघ, खंडेलवाल समाज, जनरल स्टोर संघ, किराना व्यापारी संघ, सराफा व्यापारी संघ, मेडिकल व्यापारी संघ, कपड़ा व्यापारी संघ, मंडी व्यापारी संघ, विद्युत कर्मचारी संघ, अशासकीय शिक्षक संघ, पंवार समाज, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, नर्मदा मंदिर समिति, अग्रवाल समाज, ब्राह्मण समाज, दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, फर्नीचर एसोसिएटस द्वारा मंच लगाकर स्वागत किया गया।
लगेंगी शासकीय विभागों की 40 प्रदर्शनियां-
गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान के रोड-शो तथा कार्यक्रम स्थल पर अनेक विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं, उपलब्धियों तथा गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। कार्यक्रम में 40 प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। गौरव दिवस पर महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, जनपद पंचायत, नगर पंचायत, राजस्व विभाग स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, एनयूएलएम-एनआरएलएम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, उद्योग, पशुपालन, आईटीआई संस्थान, कृषि, उद्यानिकी, मण्डी, खेल, जल संसाधन, सहकारिता, आदिम जाति कल्याण, श्रम, पॉलिटेक्निक, आयुष, हथकरघा सहित अनेक विभाग विभागीय योजनाओं, उपलब्धियों तथा गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button