
रेहटी। मध्यप्रदेश श्रमजीेवी पत्रकार संघ की रेहटी ब्लॉक इकाई का गठन कर दिया गया है। इसमें पत्रकार सर्वेश चौहान चिंटू को रेहटी ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। महासचिव पद की जिम्मेेदारी पत्रकार जितेन्द्र चौहान एवं सचिव रोहित पवार को बनाया गया है। नवनियुक्त पदाधिकारियोें की घोषणा संघ के सीहोर जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार बाबू पांचाल एवं कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश्वरदास वैष्णव ने की। पदाधिकारियोें की घोषणा एवं संघ के सदस्योें को परिचय पत्र देेने के संबंध में मालीबायां स्थित रेस्टोरेंट में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें रेहटी तहसील के पत्रकारोें सहित संघ के जिलाध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष सहित अन्य पत्रकार साथी मौैजूद रहे। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार गजराज सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि अब समय आ गया है, जबकि पत्रकारोें को एकजुटता दिखानी चाहिए। पत्रकार एक होंगे तो मजबूत रहेंगे। वरिष्ठ पत्रकार शंभू सिंह राजपूत ने कहा कि पत्रकारों केे हितोें मेें संघ द्वारा कई अहम निर्णय लिए गए हैं। आगे भी मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ पत्रकारोें के हितोें में काम करेगा। जिलाध्यक्ष बाबू पांचाल ने कहा कि अब पत्रकारिता के मूल्यों को बचाने का समय है। ऐसे समय में सभी पत्रकारों को एकजुटता दिखानी होगी और अपनी ताकत एवं शक्ति दिखानी होगी। पत्रकारों के लिए मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर सभी मजबूती के साथ खड़े हो सकते हैं। आज संघ मेें प्रदेशभर के हजारोें पत्रकार एक साथ एक मंच पर खड़े हैं। सब एकजुटता के साथ पत्रकारिता को नई दिशा दे रहे हैं। उन्होेंने कहा कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया प्रदेश के पत्रकारों के प्रति समर्पण एवं प्रदेश के पत्रकारों के अधिकारों को लेकर लंबेे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होेंने पत्रकारोें को अपनेे अधिकार दिलाएं हैैं। इससे पहलेे बैठक में शामिल होेने के लिए रेहटी पहुंचेे जिलाध्यक्ष बाबू पांचाल, वरिष्ठ पत्रकार सोहम श्रीवास्तव सहित अन्य अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया गया। इसके बाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बेच लगाया, किया परिचय पत्रों का वितरण-
बैठक मेें उपस्थित रेहटी तहसील के पत्रकारोें कोे अतिथियों ने बेच लगाया एवं उन्हें परिचय पत्रों का वितरण किया। कार्यक्रम में रेहटी तहसील के 35 पत्रकारों को कार्ड वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में रेहटी ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष सर्वेश चौहान ने कहा कि उन्हें जो दायित्व दिया गया है उसका वे पूरी ईमानदारी, निष्ठा से पालन करेंगे। अंत में वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र यादव ने उपस्थित अतिथियों एवं पत्रकार साथियों का आभार प्रकट किया। बैठक के बाद सहभोज का आयोजन भी रखा गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सिंह तोमर, केएल चौहान, अनिरूद्ध दुबेे, राजा दुबे, मुकेश साहू, विष्णु पंसारी, अशोक शास्त्री, विनय नागर, इकबाल अली, शिवनारायण साहू, रोहित पंवार, अमित शर्मा, विजय सिंह चौैहान, सागर सोनी, दिनेश रघुवंशी सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।